कोरोना: सरकार के प्रयासों के समर्थन में नैनीताल में एक होटल बंद

0
625
नैनीताल,  देश-दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस के बीच पर्यटन नगरी नैनीताल के एक होटल व्यवसायी अतुल साह ने अपने प्रशांत होटल को बंद कर दिया है। नगर के चिड़ियाघर रोड स्थित 30 कमरों के इस होटल को बंद करते हुए होटल स्वामी अतुल साह ने सकारात्मक बात कही, उन्होंने कोरोना से डर कर होटल बंद करने से इंकार करते हुए कहा कि सरकार के कोरोना से लड़ने के प्रयासों में सहयोग करने के लिए उन्होंने होटल बंद किया है। 
साह ने कहा है कि सरकार अपनी ओर से कोरोना से जनता को बचाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी कोशिश में स्कूल, कॉलेजों आदि को बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में उन्होंने भी अपना होटल बंद किया है। उन्होंने कहा कि सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती है, इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। 
उधर नगर के एक अन्य होटल मालिक भुवन लाल साह ने भी अपने होटल के निचले हिस्से में स्थित  5-6 कमरों को बंद कर दिया है। नैनीताल होटल ऐंड रेस्टोरेंट एसोएिशन के अध्यक्ष दिनेश साह ने होटलों के बंद होने में संगठन की भूमिका से इंकार किया। उन्होंने कहा है कि कोरोना की वजह से नैनीताल के होटलों की 70 फीसद बुकिंग निरस्त हो गई है।