अब उच्च स्तर पर ही सुलझेगा नो मेंस लैंड अतिक्रमण मामला, बेनतीजा रही अफसरों की बैठक

0
568

टनकपुर से लगी भारत नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड में नेपाल की ओर से अतिक्रमण किए जाने की वजह से उपजे विवाद का मंगलवार को बनबसा में भारत व नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। अब यह मामला सरकारों के स्तर से ही सुलझ पाएगा।

भारत के आला अधिकारियों ने नेपाली समकक्षों के सामने नो मेंस लैंड पर हुए कब्जे का कड़ा विरोध किया। करीब दाे घंटे तक चली बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि अब इस मसले का निस्तारण भारत-नेपाल की टेक्निकल टीमें करेंगी। इससे स्पष्ट है कि फिलहाल नो मेंस लैंड पर 22 जुलाई के बाद की स्थिति यथावत रहेगी। बैठक में नेपाल साइड से कंचनपुर सीडीओ, एसपी एपीएफ, एसपी अनुसांधान, एसपी कंचनपुर जबकि भारत की ओर से चम्पावत के डीएम, एसपी, एसएसबी के कमांडेंट और एडीएम ने शिकरत की।