भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज करने के लिए सीएम धामी को करना पड़ा हस्तक्षेप

0
236
बजट

मुख्यमंत्री के आदेश पर नैनीताल जिले की पुलिस ने भैंस चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला ग्राम हाथीखाल अर्जुनपुर, हल्द्वानी निवासी खष्टी देवी का है।

खष्टी देवी की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जैसे-तैसे वह अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने कर्ज लेकर दो भैंसें खरीदी थी। भैंसों का दूध बेचकर उनकी आमदनी बढ़ रही थी, लेकिन 21 जनवरी 2022 की रात खष्टी के लिए काली रात जैसी हो गई। चोरों ने उनकी गौशाला में बधी दो दुधारू भैंस चोरी कर लीं।

भैंस चोरी होने से खष्टी काफी परेशान रहीं। उन्होंने मंडी पुलिस चौकी में पहुंचकर मामले की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें टरका दिया। पुलिस ने भैंस चोरी को हलके में लिया। मगर खष्टी की आमदनी का स्रोत ही चोरी हो गया था। कहीं से मदद न मिली तो वह सीएम के पास पहुंच गईं। सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से मामले में एफआइआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। भैंस चोरी का मुकदमा हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज हो गया।