पुलिस हिरासत से फरार आरोपी को नही पकड़ सकी पुलिस

0
668

उधमसिंहनगर, किच्छा क्षेत्र में 3 मई 2018 को दिनदहाड़े प्रोपर्टी डीलर समीर की हत्या कर दी गयी थी। समीर की हत्या के बाद खुलासे के लिये कई टीमो का गठन किया गया था। जिसमे पुलिस टीम द्वारा 22 मई को खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जबकि हत्या का मास्टर माइंड रुद्रपुर निवासी रंदीप उर्फ राजा लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसके चलते पुलिस टीमें उत्तराखंड सहित यूपी व अन्य राज्यो की खाक छान चुकी थी एसओजी द्वारा राजा का लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद 165 सितंबर को मुम्बई एयरपोर्ट पुलिस द्वारा राजा को गिरफ्तार किया गया था।

ऊधमसिंहनगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो जिले की पुलिस टीम द्वारा राजा को पुलिस कस्टडी में मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया। 17 सितंबर को जब उसे दिल्ली एयरपोर्ट से कार द्वारा रुद्रपुर लाया जा रहा था तभी पिलखुआ के पास गाड़ी तेल के टैंकर से टकरा गई। जब तक पुलिस संभल पाती तब तक राजा मौके का फायदा उठाकर हथकड़ी सहित रफू चक्कर हो गया, तब से लेकर अब तक पुलिस द्वारा उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मुंबई सहित कई प्रदेशों में रंदीप उर्फ राजा की तलाश की लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली रहे।

पुलिस ने रंदीप उर्फ राजापुर पर 2500 रुपये का इनाम रख दिया और रंदीप उर्फ राजा को इनामी भी घोषित कर दिया। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी ना होने पर अब ऊधम सिंह नगर कद एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने शासन को एक पत्र भेजकर रंदीप उर्फ राजा पर 50000 का इनाम घोषित करने की मांग की है ताकि राजा को गिरफ्तार किया जा सके।