25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

0
342
Hemkund Sahib

गोपेश्वर। सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 गई को ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगें। इस बार हुई बर्फवारी के चलते हेमकुंड साहिब में 14 फिट बर्फ जमी हुई है। ऐसे में कपाट खुलने के मौके पर तीर्थयात्रियों को यहां नजदीक से ग्लेशियरों के भी दीदार हो सकेंगे।
चमोली जिले में समुद्रतल से 4329 मीटर की ऊचांई पर स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को ग्रीष्मकाल के लिये खोल दिये जाएंगे। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार हेमकुंड ट्रस्ट की ओर से तीथि निर्धारित की गई है। कपाट खुलने से पूर्व यहां भारतीय सेना की 418 इंजीनियरिंग कोर की ओर से पैदल मार्ग खोलने का कार्य शुरु किया जाएगा। बताया कि सेना की ओर आगामी 25 अप्रैल से मार्ग खोलने के कार्य की तिथि निर्धारित की गई है। बताया कि इस वर्ष जिले में हुई बर्फवारी से हेमकुंड साहिब सहित यात्रा मार्ग पर 10 से 14 फिट तक बर्फ जमी हुई है।