राजधानी में भारी बारिश से लोगों के घरों में भरा पानी

0
607

राजधानी में भारी बारिश अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है। विभागीय अनदेखी के चलते आम लोगों को न सिर्फ जलभराव का सामना करना पड़ रहा है बल्कि सड़कों पर गड्ढे और भारी जलभराव के चलते घरों में भी घुसने लगा है। घरों में पानी आने से लोगों के बीच खासा आक्रोश है।

मौसम विभाग ने बीते रोज राजधानी में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी थी। मंगलवार देर रात से ही बारिश शुरू हो गई। बुधवार को भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिसके बाद राजधानी में नालों और विभागीय तैयारियों की पोल खुल गई। आलम यह रहा के कई इलाकों में निकासी न होने के कारण जलभराव होने से घरों तक में पानी घुस गया।

देर रात अचानक हुई तेज बारिश के बाद नेमी रोड से पूरण बस्ती में को होता हुआ रिस्पना नदी का पानी कई घरों में घुस गया जिससे कई घरों का घरेलु सामान तक बर्बाद हो गया। बारिश के चलते संजय कॉलोनी के लगभग एक दर्जन से अधिक परिवार इससे प्रभावित हुए। लोगो का कहना था कि विभागीय लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है। जिसके चलते स्थानीय लोगों के बीच भारी आक्रोश देखने को मिला।

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ने तत्काल जिलाधिकारी और तहसीलदार को अवगत कराने के साथ नगर निगम के अधिकारियों से बात की। उन्होंने विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर मुआयना कराया। साथ ही क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया।