क्वींस बेटन रिले के लिए हरिद्वार का नाम शामिल

0
630

हरिद्वार। काॅमन वैल्थ गेम्स 2018 की क्वींस बेटन रिले के लिए हरिद्वार जनपद का नाम शामिल होने पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने इसे विशेष अवसर बताया।

जिलाधिकारी ने रिले के यहां पहुंचने के सम्बंध में खेल विभाग, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने छह अक्टूबर को हरिद्वार पहुंच रही मशाल यात्रा की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
डीएम ने मशाल यात्रा के ऋषिकेश से हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचने पर उसके स्वागत तथा सड़क मार्ग से होते हुए नेहरू युवा केंद्र पर समापन किये जाने के सम्बंध में यातायात प्लान, सुरक्षा सहित अनेक विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की।
जिलाधिकारी ने रिले के हर की पैड़ी पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक तथा स्थानीय समस्त जनप्रतिनिधियों व गंगा सभा द्वारा स्वागत जलपान के बाद रिले के लिए आगे का रूट भी निर्धारित किया। रिले के दौरान एम्बुलेंस, मार्गों की स्वच्छता व पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में सीडीओ स्वाती भदौरिया, मुख्य नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, एडीएम वित्त ललित नारायण मिश्र, एसडीएम मनीष सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी डोभाल, गंगा सभा के पुरुषोत्तम गांधी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।