हरिद्वार की इस बेटी को मिला अंतर्राष्ट्रीय मंच पर न्यौता

0
782

9 साल की रिदिमा पांडे को पेरिस में होने जा रही क्लाइमेट चेंज कांफ्रेस में आने का न्यौता मिला है। मूल रूप से हरिद्वार की रहने वाली रिदिमा को ये न्यौता इतनी कम उम्र में पर्यावरण बचाने की तरफ उनके काम की वजह से मिला है। दरअसल रिदिमा ने पर्यावरण और मौसम में बदलाव को रोकने के लिये केंद्र औऱ राज्य सरकार की तरफ से नाकाफी कोशिशों की शिकायत मार्च में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से की थी। रिदिमा ने ये शिकायत अपने परिवार के जरिये दर्ज कराई थी। एनजीटी ने भी इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।

पेरिस में होने वाली ये कांफ्रेन्स 3 नवंबर को होगी। रिदिमा और उनका परिवार इस खास न्यौते से खासे खुश हैं। रिदिमा का कहना है कि वो आने वाले दिनों में भी पर्यावरण को बचाने के लिये और सक्रियता से काम करना चाहेंगी।