ग्राफिक एरा में प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड, कोर्स से पहले 968 को नियुक्तियों के ऑफर

0
657

(देहरादून) ग्राफिक एरा ग्रुप ने छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। प्लेसमेंट के पहले एक हफ्ते में ग्राफिक एरा के 968 छात्र छात्राओं का देश विदेश की प्रमुख कम्पनियों ने चयन कर लिया है। इस बार अब तक सबसे ज्यादा 365 छात्र-छात्राओं को प्रसिद्ध मल्टीनेशनल कम्पनी इंफोसिस ने प्लेसमेंट के ऑफर दिए हैं।
ग्राफिक एरा में एक सप्ताह में प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान अनेक प्रमुख मल्टीनेशनल कम्पनियां ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के बाद इन छात्र-छात्राओं को नियुक्ति के ऑफर दे दिए हैं। इनमें बीटेक और एमसीए के विद्यार्थी शामिल हैं। कोर्स पूरा होने से आठ माह पहले ही देश और दुनिया की प्रतिष्ठित कम्पनियों में कैरियर बनाने का अवसर मिलने की खुशी में आज चयनित छात्र-छात्राओं ने ग्राफिक एरा परिसर में नाच-गाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में डॉ. एमपी सिंह ने प्लेसमेंट के लिए चुने गए युवाओं के नामों की घोषणा की। समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने एक विशाल केक काटा।
डीम्ड यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरिम में उत्साही छात्र-छात्राएं देर तक नाचे और परिसर में मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अपनी प्रयोगशालाओं में दुनिया की नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाने और देश विदेश की उच्च शिक्षित व अनुभवी फैकल्टी के कारण छात्र-छात्राओं के सपनों को सच करना ग्राफिक एरा की परम्परा बन गया है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट के अलावा ग्राफिक एरा अपने एलुमिनाई को अपने उद्योग लगाने में मदद देने के लिए इन्क्यूबेटर सेंटर में विशेषज्ञों के परामर्श के साथ ही निशुल्क स्थान और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। शुक्रवार देर रात तक चले साक्षात्कारों के बाद फ्रांस की मल्टीनेशनल कम्पनी कैब जैमिनाई ने ग्राफिक एरा से चयनित 226 छात्र- छात्राओं की सूची जारी कर दी है। अब तक प्लेसमेंट के ऑफर पाने वालों में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 584, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैम्पस के 304 और भीमताल कैम्पस के 80 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। ग्राफिक एरा के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. राजेश पोखरियाल ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए एक के बाद एक प्रमुख कम्पनियों के आने का कार्यक्रम निर्धारित है। यह अभियान अभी जारी रहेगा।