चमोली के गोविन्दघाट थाना पर डबल मर्डर का अारोपी गिरफ्तार

0
1015

29 मई को चमोली गढ़वाल के गोविन्दघाट थाना पर डबल मर्डर से सम्बन्धित अभियोग 7 / 17 धारा 302 बनाम जसवीर सिंह पंजीकृत हुआ था जिसमें जसवीर सिंह द्वारा ने अपनी पत्नी जसविन्दर कौर व अपनी पुत्री सिमरन की गंगा होटल, गोविन्दाघाट में चाकू से गोदकर नृशंस हत्या की थी व मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश पुलिस अधीक्षक चमोली व थाना प्रभारी गोविन्दघाट विभिन्न सोशल मिडिया व वाट्सअप के माध्यम से नामजद अभियुक्त की फोटो , हुलिया का विवरण की गिरप्तारी के लिया भेजा गया था।

WhatsApp Image 2017-06-09 at 16.41.56

नृशंस हत्याकाण्ड की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों, चीता मोबाईलो को अपने – अपने क्षेत्र में अभियुक्त का फोटो व हुलिया वाट्सअप के माध्यम से प्रेषित कर उक्त अभियुक्त की तलाश किये जाने के निर्देश दिये जिसके तहत आज थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा आईएसबीटी गेट पर तैलाशी के दौरान उक्त हुलिया के व्यक्ति को बस के इन्तजार में खडा पाया गया।

शक होने पर उक्त व्यक्ति को पूछताछ हेतु चौकी आईएसबीटी लाया गया तथा पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम जसवीर सिंह बताया गया तथा पूछने पर बताया कि मेरे परिवार में आर्थिक तंगी चल रही थी जिस कारण योजना बनाकर अपनी आल्टो कार  में अपनी पत्नी व पुत्री को अम्बाला से हेमकुण्ड साहिब ले आया था जहा हमारे द्वारा गंगा होटल में कमरा लिया गया था तथा समय पाकर मैने चाकू से अपनी पत्नी व पुत्री का गला रेतकर हत्या कर दी व घटना में प्रयुक्त चाकू मैने गोविन्द घाट व जोशीमठ के बीच में सडक से नीचे फेक दिया था। मैं मौके से भाग गया तथा उक्त आल्टो कार मैने कर्णप्रयाग में खडी कर अपने मोबाईल को तोडकर गंगा नदी में फेक दिया । पहले मैं हरिद्वार चला गया, उसके बाद में लक्सर, दिल्ली गया, नासिक गया तथा पुन: दिल्ली वापस आया। दिल्ली से मैं कल देहरादून में रूका था तथा आज मैं आईएसबीटी देहरादून से अम्बाला भागने की फिराक में था।