किसान की आय को दोगुना करना सरकार का लक्ष्यः उनियाल

0
769

कृषि उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान को हाईटेक कर पैदावार को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा स्वयं सहायता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे कृषि उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने यह बातें कही। हरिद्वार पहुंचने पर मंत्री का कृषि उत्पादन मण्डी समिति अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने स्वागत किया।
कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति हरिद्वार को ई-ट्रेडिंग, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार के अनुरूप अत्याधुनिक रूप से लैस कर हर सुविधायें राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी उत्तराखण्ड की 10 मण्डियों को एनम योजना के तहत सम्मिलित किया गया है और पर्वतीय क्षेत्रों में श्रीनगर, मुश्यारी, इत्यादि क्षेत्रों में भी नई मण्डियों के निर्माण किए जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि हर्बल जड़ी बूटी की खेती की उत्तराखण्ड में प्रबल संभावनाएं हैं, उसके दृष्टिगत कृषकों के लिए अलग से जगहें व दुकानें बनाई जाएगी। इस मौके पर मण्डी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मण्डी समिति द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यों को गति देने के लिए कृषि उद्यान मंत्री मंत्री से 25 लाख रुपये के बजट की अतिरिक्त मांग की।