‘डबल इंजन वाली सरकार ने रोकी दिव्यांगों की पेंशन’

0
762

हरिद्वार जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने विगत तीन किश्तों से विकलांगों की पेंशन देन का राज्य सरकार पर आरोप लगाया है। कहा कि पेंशन मिलने से विगत दस माह से जनपद के नौ हजार विकलांग लाभार्थी पाई-पाई के लिए मोहताज हैं। जिस कारण दिव्यांगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दिव्यांगों को पेंशन न मिलने से गुस्साए उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने समाज कल्याण अधिकारी का अपने समर्थकों के साथ धेराव कर दिव्यांगों को शीघ्र पेंशन दिए जाने की मांग की।समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री की गाड़ी को रास्ते में रोककर उनका घेराव कर उनसे दिव्यांग पेंशन न मिलने की बावत पूछा।

अग्निहोत्री ने बताया कि तीन माह में दिव्यांग पेंशन दी जाती है। गत दिन किश्तें शासन द्वारा प्राप्त न होने के कारण दिव्यांगों को पेंशन का आबंटन नहीं हो पाया। अली ने शादी अनुदान के लगभग बारह सौ मामले पेंडिंग होने पर भी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पैसा न होने का रोना रोया। अली ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर दिव्यांगों की पेंशन उनके खाते में नहीं आती तो वे कार्यालय का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी समाज कल्याण अधिकारी की होगी।

राव आफाक अली ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व सभी पेंशनों को दुगना करने, किसानों की फसल के दाम दोगुने करने, बेराजगारों को रोजगार देने की बात कही थी, जो आज धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो भाजपा सरकार मोबाइल वैन लगाकर शराब घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। शीघ्र ही सरकार पाइप लाइन के जरिए शराब पहुंचाने का कार्य भी पूरा कर देेगी। उन्होंने कहा कि स्थित यह है कि किसान आत्म हत्याएं कर रहे हैं।
बेरोजगार रोजगार के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार के सौ दिन के कार्यकाल में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है जिसे गिनाया जा सके।