कोरोना संकटः अपने-अपने स्तर से मदद में जुटे लोग, ऊन से बने मास्क भी कर रहे तैयार 

0
561
मास्क
कोरोना संकट की इस घड़ी में हर कोई अपने-अपने स्तर से इस महामारी को रोकने के लिए आगे आ रहा है। कोई मास्क बना रहा है तो ग्रामीण धन एकत्र कर पीएम केयर फंड को भेज रहे तो कोई गरीबों को भोजन की व्यवस्था कर रहा है। ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सकें।
गोपेश्वर सरस्वती विहार की महिलाएं स्वयं के संसाधनों से मास्क बनाने में जुटी हुई हैं। भाजपा महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी अनीता डिमरी व अन्य महिलाएं मास्क बनाकर उन्हें दूध बेचने वालों, पर्यावरण मित्रों व आम लोगों को वितरित कर रही हैं। एनएसएस की जिला समन्वयक डा. सुमन ध्यानी ने 17 गरीब परिवारों को खाद्यान्न किट वितरित किए।
थराली विकास खंड के चेपडों और मालबज्वाड के ग्रामीणों ने आपस में 27 हजार रुपये एकत्र कर पीएम केयर फंड को भेजे है। मालबज्वाड के ही युवाओं ने आपस में पैसा एकत्र कर गांव के गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। इधर जय नंदादेवी महिला उत्थान समिति गोपेश्वर की महिलाऐं बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए ऊन के मास्क तैयार कर रही हैं। संस्था की निदेशक डा. किरन पुरोहित ने बताया कि उनकी संस्था के समूह की महिलाओं ने अब तक दो हजार मास्क तैयार कर लिये हैं। जो ग्रामीणों के साथ ही अन्य लोगों को वितरित किये जा रहे हैं। साथ ही बदरीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर पहुंचने वाले लोगों के लिए ऊन से मास्क तैयार किये जा रहे है।