सोना छह वर्ष के उच्चतम स्तर पर, 32,625 प्रति दस ग्राम पहुंचा

0
551
Gold and silver biscuits

नई दिल्ली, दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 125 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 32,625 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया जो 6 साल का उच्चतम स्तर है।

वैश्विक बाजार में सोने में मजबूती और रुपये में कमजोरी के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की तरफ से त्योहारी और वेडिंग सीजन की डिमांड से सोने में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। चांदी में कमजोरी बरकरार है और इंडस्ट्रियल यूनिट्स की तरफ से डिमांड में सुस्ती से इसकी कीमत 130 रुपये की गिरावट के साथ गुरुवार को 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वैश्विक बाजार की बात करें तो सिंगापुर में गुरुवार को सोने के भाव 1234.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए।