छात्रों ने जानी देहरादून शहर की समस्याएं

0
460

देहरादून,  स्कूली छात्रों को शहरी मुद्दों से रूबरू कराने और उनके आसपास की समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से गति फाउंडेशन संस्था ने जनाग्रह के साथ मिलकर नगर निगम के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों से आए 30 से अधिक छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। निगमायुक्त विजय कुमार जोगदंडे ने छात्रों से उनके आसपास की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

गति फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि, “फाउंडेशन पिछले तीन महीने से देहरादून शहर के दस स्कूल के साथ मिलकर आई चेंज माय सिटी चैलेंज करवा रहा है। इस चैलेंज के तहत पिछले दिनों में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र और छात्राओं से उनके आसपास की शहरी समस्याओं को लेकर जमीनी जाँच पड़ताल करवाई गयी थी। शहरी चैलेंज में हिस्सा लेने वाले स्कूली छात्रों ने सोमवार को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में अपने अनुभव और समस्याएं निगमायुक्त के सामने रखी।”

पलटन बाजार स्थित सीएनआई स्कूल के छात्रों ने निगमायुक्त को बताया कि उनके स्कूल में टॉयलेट की समस्या है। बाहर के लोग स्कूल में आकर टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं जिससे टायलेट गंदा हो जाता है। निगमायुक्त ने कहा कि इस संबंध में स्कूल मैनेजमेंट से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा।

राजीवनगर के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कहा कि उनके स्कूल के डस्टबिन में कूड़ा भरा रहता है। नगर निगम की गाड़ी कूड़ा उठाने नहीं आती। जोगदंडे ने कहा कि लोग कूड़ा अलग अलग करके दें। प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक कूड़े के लिए नीले और लाल रंग की गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जैविक कूड़े की समस्या के समाधान के लिए स्कूलों में कंपोस्ट पिट बनाने का आश्वासन दिया, हालांकि उनका कहना था कि इसका रखरखाव स्कूल के प्रबंधकों और बच्चों को खुद करना पड़ेगा। शहंशाही स्कूल राजपुर रोड के छात्रों ने कहा की उनके स्कूल में एक ही डस्टबिन है एक और डस्टबिन की जरूरत है। निगमायुक्त ने दूसरा डस्टबिन लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहर में कूड़ेदान कम करके घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था बनाई जाएगी। अगले कुछ सालों में यह व्यवस्था पूर्ण रूप से लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वालों को सम्मान देंगे तो समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को शपथ दिलाई गयी कि वे अपने घरों में सामान लाने के लिए पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि अपने घर वालों को कपड़े का थैला साथ में ले जाने के लिए कहेंगे। कार्यक्रम मे नगर स्वस्थ अधिकारी डॉक्टर कैलाश जोशी, निगम अधिशासी अभियंता रचना पयाल ,गति से सूरज जैस्वाल, साहिल तोमर और अन्य लोग मौजूद थे ।