अनारवाला-आईएसबीटी मार्ग पर टाटा मैजिक का शुभारंभ

0
617

देहरादून। अनारवाला से आईएसबीटी मार्ग पर अब टाटामैजिक की सुविधा होगी। लंबं अरसे से स्थानीय लोग इसकी मांग कर रहे थे। सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी व संभागीय परिवहन अधिकारी सुधांशु गर्ग ने ग्राम पंचायत नयागांव विजयपुर हाथीबड़कला के लक्ष्मीनारायण मंदिर सेे अनारवाला-आईएसबीटी मार्ग पर चलने वाले टाटा मैजिक को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
शुभारंभ करते हुए विधायक जोशी ने कहा कि इन टाटा मैजिकों के संचालन से जोहड़ी तक के गांव की यातायात समस्या का हल हो जाऐगा। उन्होंने नयागांव विजयपुर हाथीबड़कला, अनारवाला व जोहड़ी गांव के निवासियों को बीते कई वर्षों से चली आ रही यातायात सेवा की मांग पूर्ण होने पर बधाई दी। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है वो करती है। विधायक जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी घोषणा में नयागांव में एक करोड़ से अधिक की लागत का सामुदायिक भवन बनाये जाने की संस्तुति प्रदान की है। ग्रामीणों ने विधायक जोशी को क्षेत्र की समस्या को गम्भीरता एवं तत्परता से हल करने के लिए उनका आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण, एटीएम की स्थापना एवं सामुदायिक भवन के निर्माण कराए जाने को लेकर भी विधायक जोशी का आभार प्रकट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की पेयजल समस्या को हल करने का अनुरोध भी किया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी सुधांशु गर्ग, खेम बहादुर थापा, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, सिकंदर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र नेगी, मोहन बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।