हिंदी दिवस पर निशुल्क स्कूल का किया लोकार्पण

0
912

ऋषिकेश ,चंद्रेश्वर नगर में मां कात्यायनी मंदिर ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट द्वारा “ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल” का विधि विधान से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ हुआ । कृषि मंत्री कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में गरीब बच्चों के लिए कक्षा केजी से 5 तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें कॉपी किताब बैग व अन्य सुविधाएं भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे ।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि, “इस क्षेत्र में निशुल्क शिक्षा संस्थान का होना यहां के निवासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और शिक्षा का ज्ञान मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है । स्कूल में निशुल्क सैकड़ों बच्चों की एडमिशन कराया गया जिसमें बच्चों को निशुल्क पेंसिल, रबड़,कॉपी, किताब, कथा व ड्रेस भी उपलब्ध कराई गई।

संस्था के अध्यक्ष गुरविंदर सलूजा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना है कार्यक्रम में ईश्वर दास जी महाराज ,शंभू पासवान ,चेतन शर्मा चारु माथुर कोठारी ,कुसुम कंडवाल ,विवेक गोस्वामी ,रामा बल्लभ भट्ट , आर.पी. सहगल, रविंद्र सलूजा, विनय मालवा राजीव कपूर, सुनील सलूजा, परमेश्वर दास, चंद्रवीर पोखरियाल, प्रकाश राणा, बलराम सिंह, अर्जुन, राजकुमार, अग्रवाल, दीपक दरगाह, सतीश अरोड़ा, हरीश चरण सिंह, शिवमूर्ति कंडवाल, सीताराम, इंद्र कुमार गोदवानी, दिनेश डबराल,और कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ सुनील थपलीयल आदि मौजूद रहे ।