विदेशी प्रतिनिधियों ने उत्तराखंड चुनावों का किया अध्ययन

0
928

प्रदेश में लोकतन्त्र के महापर्व चुनावों की प्रक्रिया को समझनें एवं उसका अध्ययन करने के लिये 13 सदस्यीय विदेशियों का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को देहरादून पहुंचें थे। जहां उनके द्वारा पोलिंग पार्टियां किस प्रकार चुनाव कराने के लिये अपने गंतव्य को जा रही थी और किस तरह उन्हें ई.वी.एम. एवं चुनाव की सामग्री का वितरण किया जा रहा था। 

बुधवार को प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने सुबह 7.00 बजे मसूरी विधानसभा के जी.आर.डी.एकेडमी राजपुर का दौरा किया। पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारियों द्वारा विभिन्न पार्टियों के पोलिंग ऐजेंट के सामने माॅकपोल देखा। इसके बाद विदेशी प्रतिमण्डल द्वारा राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान में बने पोलिंग बूथ का दौरा किया। यहां पर दृष्टिबाधितार्थ लोगों द्वारा कैसे मतदान किया जा रहा है ये भी देखा। विदेशी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा धर्मपुर विधानसभा के ग्राफिक ऐरा इन्स्टीटयूट में बने 03 पोलिंग बूथों का भी ग्रुप वाईस दौरा किया गया। इस बूथ में उनके द्वारा वोटर वेरीफिकेशन पेपर आडिट ट्रेल को भी देखा। जो इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन के साथ ही लगी थी जिसमें मतदान करते समय वोटर की स्लिप भी मशीन के स्क्रीन पर 7 सेकेण्ड तक दिखती है।

photo 02 dt.15-02-2017

विदेशी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा विधानसभा धर्मपुर के अन्तर्गत केदारपुरम में स्थित नारी निकेतन में स्थापित पोलिंग बूथ का भी अवलोकन किया गया। उक्त पोलिंग बूथ पर नारी निकेतन में रह रही 68 महिला वोटरों के लिये उक्त बूथ पर समस्त कर्मचारी, पीठासीन अधिकारी तथा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय महिला पोलिंग अधिकारी देखने को मिली जिसकी प्रतिनिधिमण्डल द्वारा काफी सराहना की। वहां से विदेशी प्रतिनिधिमण्डल के दो ग्रुप ऋषिकेश विधान सभा पहुंचे जहां उन्होने जीजीआईसी इंटर काॅलेज में बने बूथ का  दौरा किया। शेष प्रतिनिधिमण्डल के 9 सदस्यों द्वारा मसूरी विधानसभा के अन्तर्गत मसूरी का भ्रमण भी किया। 

विदेशी प्रतिनिधिमण्डल में बांग्लादेश से श्री तारीक अहमद एवं श्री साईद गोलम राशेद, इजिप्ट से श्री मो. आदेल रमजी एल शाॅरबगी, किरगीज रिपब्लिक से श्री उल मूर्जेव, नामिबिया से श्रीमती नोतेम्बा तिपूएजा, श्री उलरिच फ्रेयर, श्री निकोडिमस मिंग्लियस, सुश्री हेण्डरिना फ्रेंसिना एवं सुश्री जीनिया क्लेजन सहित रूस से श्री निकोले वी. लेवीचिव एवं श्री विस्वोलोड एन. पर्वाेचिकोव शामिल थे।