वनों में लगी आग से चारों ओर धुआं-धुआं

0
561
जंगलों
गोपेश्वर। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के आसपास के रौली-ग्वाड, खैनोली और घुडसाल क्षेत्रों में जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। जंगलों में लगी आग से चारों ओर धुआं फैला है। जिससे न तो धूप ही दिखायी दे रही है न ही आसपास के क्षेत्र व पहाडियां। आग से  अभी तक डेढ हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है। वहीं जंगलों में छोटी वनस्पति और नये पौधे भी खत्म हो गये है। जिससे पहाडियों से पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों की ओर से वनाग्नि की रोकथाम करने की बात कही जा रही है। विभागीय अधिकारी स्थानीय लोगों के आग लगाने की बात कह कर अपना पल्ला झाडने का प्रयास कर रहे हैं।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी आरती मैठाणी का कहना है कि गोपेश्वर नगर के समीप रौली-ग्वाड और खैनुली वन क्षेत्र में आग पर काबू पा लिया गया है। जबकि घुडसाल क्षेत्र में खडी चट्टान पर आग लगने से आग पर काबू नहीं पाया गया है। हालांकि वन क्षेत्र में आग को बढने से रोकने के उपाय कर लिये गये हैं। साथ कर्मचारियों की वन क्षेत्र में तैनाती की गई है।