वन विभाग की टीम ने पकड़ा कोबरा

0
642

देहरादून। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में मिल रहे जहरीले सांपों में वन विभाग के कर्मचारियों की दौड़ बढ़ा दी है। ऐसा ही कोबरा सांप तुन्तोवाला में निकला। मुन्नी देवी के घर में एक टोकरी रखी हुई थी, जिससे विशेष प्रकार से आवाजें आ रही थी। मुन्नी देवी ने टोकरी उठाकर देखा तो एक नाग बैठा था। उन्होंने तुरंत टोकरी ढक दिया। वन विभाग को फोन किया। वन विभाग की टीम 9:30 पर आए इस फोन पर 10 बजे पहुंच गई।
इस टीम में रवि जोशी के साथ विपिन क्षेत्री, वीर सिंह क्षेत्री, एएसओ अमित भट्ट तथा सुवीर पुंडीर के नाम शामिल हैं। इस टीम में जिस कोबरा को पकड़ा है वह साढ़े फीट लंबा पूर्ण अवस्था का आक्रामक सांप है। वन विभाग की टीम ने इस सांप को राजाजी पार्क में छोड़ दिया है।