नशे के खिलाफ दून में विदेशी भी लगाएंगे दौड़

0
571

देहरादून,  रन अगेंस्ट ड्रग्स, रन फॉर लाइफथीम पर आयोजित की जा रही देहरादून मैराथन में अब तक कुल 13 हजार 169 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिनमें 21 किमी में कुल 5303 (4662 पुरुष व 641 महिला) एवं 10 किमी में कुल 7866 (6412 पुरुष व 1454 महिला) प्रतिभागी द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इस बार की हाफ मैराथन में 11 देशों के 32 विदेशी एथलीटों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया की मैराथन में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पुलिस लाइन रेसकोर्स स्थित पेट्रोल पम्प एवं पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में काउण्टर लगाये गये है। कहा कि देहरादून मैराथन में ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अन्तिम तिथि 28 नवम्बर है। जिसके बाद किसी भी आवेदनकर्ता को मैराथन में सम्मलित नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में ब्राईटलैंड स्कूल में एडीजी ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया ओर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं को बताया कि कामयाबी हासिल करने के लिए नशे की गलत संगत से बचना जरुरी है, इस गम्भीर समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए आगे आएं और कहीं भी नशे की सूचना मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें।

ब्राईटलैंड स्कूल से पूर्व एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा सेंट जोसेफ एकेडमी, सोशल बलूनी स्कूल, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, डीआईटी यूनिवर्सिटि में भी ड्रग्स के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जा चुका है। छात्र-छात्राओं में देहरादून मैराथन को लेकर काफी उत्साह है। उन्होने कहा की नशे के खिलाफ देहरादून मैरथन में हम उत्तराखण्ड पुलिस के साथ हैं। हम मैराथन में प्रतिभाग करने के साथ-साथ मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का भी रास्ते में उत्साहवर्धन करेंगे।