बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त बनाने के लिए चार उड़न दस्तों का गठन

0
470
फीस

गोपेश्वर,  एक मार्च से शुरू होने वाली उत्तराखंड विद्यालयी परिषदीय परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए जिला स्तर पर चार उड़न दस्तों का गठन किया गया है। इसके लिए बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली एलएम चमोला की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सीईओ चमोली ने सभी परीक्षा प्रभारियों, केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें। साथ ही कहा कि परीक्षा केंद्रोें में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए प्रश्न पत्रों का मिलान कर लिया जाए। सचल दल के सदस्यों को गोपनीयता के साथ परीक्षा केंद्रो पर निरीक्षण के निर्देश दिए गए। कहा कि दूरस्थ एवं संवेदनशील परीक्षा केद्रों का समय-समय पर आवश्यक रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया जाए।

सचल दल में एक महिला सदस्य को भी तैनात किया गया है जो निरीक्षण के दौरान दल के साथ मौजूद रहेंगी। सीईओ ने परीक्षा कंट्रोल रूम को 24 घंटे कार्य करने तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए है। चमोली जिले में बोर्ड परीक्षा संपन्न करवाने के लिए 110 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक आशुतोष भंडारी, बेसिक नरेश कुमार हल्दियानी, प्राचार्य डायट के सिंह, दिगपाल गडिया, केएस रावत, मानवेंद्र रावत, प्रदीप भंडारी, भगत कंडवाल, मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे।