बाढ़ गौहरी माफी के लोगों के लिए बनी आफत

0
570

ऋषिकेश, पिछले छह दिनों से सौंग नदी में आई बाढ़ गौहरी माफी के 300 परिवारों के लिए आफत बन चुकी है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए राहत कार्य में जुटी आपदा प्रबंधन टीम लगातार कार्यरत है।

रविवार की देर रात सौंग नदी और भी उफान पर आ गई है, जिसमें जलस्तर लगातर बढ़ रहा है। प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए जेसीबी लगाकर नदी का रुख डाइवर्ट करने की कोशिश भी की है, लेकिन सौंग नदी में पानी अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही है। खतरे को देखते हुए लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। बाढ़ से घिरे लोगों तक प्रशासन की तरफ से मदद पहुंचाई जा रही है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जम्मू कश्मीर से अपना दौरा समाप्त कर सीधे गौहरी माफी लोगों की मदद को पहुंचे, जिन्होंने प्रशासन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए यह भी बताया जा रहा है कि गांव में कई परिवारों के पास खाद्य सामग्री पूरी तरह समाप्त हो गई है। जिसके कारण लोग परेशानी से जूझ रहे हैं।नौकरी पेशा वर्ग,स्कूली बच्चे, बीमार लोग मुसीबत में हैं।प्राइवेट नौकरी करने वालों का कैरियर दांव पर लग गया। उप जिलाधिकारी हर गिरी गिरी पिछले चार दिन से एचडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर डटे हैं। बाढ़ के कारण गौहरी माफी में राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले पल्स पोलियो का कैंप भी नहीं लगाया गया। जिसके कारण बच्चों को पल्स की ड्राप भी नहीं पिलाई जा सकी है।