बाढ़ संभावित क्षेत्र अब ड्रोन कैमरों की नजर में

0
921
Drone

श्यामपुर क्षेत्र में बाढ़ संभावित क्षेत्रों की निगरानी इस बार ड्रोन कैमरों से की जा रही है। श्यामपुर से लेकर टाटवाला तक पूरा क्षेत्र ड्रोन कैमरे की नजर में है। साथ ही, आधुनिक ड्रोन कैमरों से डेंजर जोन भी चिह्नित किए जा रहे हैं।

प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार के तटीय इलाकों में बाढ़ का पानी घुस आता है। 2013 में आई आपदा के समय हरिद्वार के भोगपुर, लक्सर, कांगड़ी, श्यामपुर और टाटवाला में भी बाढ़ ने कहर बरपाया था। वहीं, अब प्रशासन बाढ़ संभावित क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी कर रहा है।
गुरुवार को प्रशासन के निर्देश पर श्यामपुर से लेकर टाटवाला तक गंगा तट पर एक टीम ने अत्याधुनिक ड्रोन कैमरों की मदद से तटीय इलाकों की निगरानी की। साथ ही, आने वाले समय पर किन-किन स्थानों पर बाढ़ कहर ढा सकती है, ऐसे स्थान को भी चिह्नित किया गया।