17 जनवरी से शुरू होगी देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सार्वजनिक हवाई सेवा

0
622
उड़ान
FILE

देहरादून। कुमाऊं के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों को अब राजधानी देहरादून तक पहुंचने में मात्र एक घंटे का समय लगेगा और वह भी केवल 1570 रुपए में। इस माह 17 जनवरी की सुबह 9:30 बजे देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हेरीटेज एवियशन की पहली सार्वजनिक हवाई सेवा आरंभ होगी।
पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन विभाग के मुखिया प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में उड़ान योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही यह दूसरी सेवा सुदूर नेपाल तथा चीन की सीमा पर निवास करने वाले उत्तराखंड वासियों को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि जिस यात्रा को पूरा करने में लोगों को बस या ट्रेन से 12 से 16 घंटे का समय लगता था वह यात्रा अब मात्र एक घंटे के अंतराल पर संपन्न हो सकेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी। साथ ही निकट भविष्य में एजेंसी को अधिक से अधिक उड़ान शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर इस सुविधा के आरंभ होने से पर्यटकों को कुमाऊं के दूरस्थ क्षेत्रों के प्राकृतिक सौंदर्य को निकटता से देखने का मौका मिलेगा वहीं दूसरी ओर पर्यटन का प्रवाह बढ़ने से वहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसके अतिरिक्त राज्य में बढ़ रही पलायन की समस्या पर लगाम कसने में भी यह योजना कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने इसका अधिकतम श्रेय उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविशंकर को देते हुए कहा कि जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के रूप में उनके द्वारा इस योजना को आरंभ करने के लिए किए गए गंभीर प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही इस योजना को मूर्त रूप दिया जा सका है।