राज्यपाल का दौरा,किसानों को मिलेगा विश्वविद्यालय की शोध का लाभ

0
615

(पंतनगर) उत्तराखण्ड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दो दिवसीय दौरे पर पन्तनगर विष्वविद्यालय में पहुची है जहाँ उन्होंने विष्वविद्यालय परिषर के विभिन्न अनुसंधानों का भ्रमण भी किया इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दौरे से इस बार विष्वविद्यालय के लोगो द्वारा अच्छा काम किया है उन्हें उम्मीद है कि विष्वविद्यालय एक बार फिर उसी उचाईयो पर होगा ओर देश के किसानो को इसका लाभ मिलेगा।
सूबे की राज्यपाल आज पन्तनगर पहुची जहा पर विष्वविद्यालय के वीसी डॉ एपी शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद राज्यपाल उद्यान अनुसंधान केन्द्र पहुंची जहां वातानुकुलित पाॅलीहाउस के अंतर्गत वर्षभर फल-पौधों के प्रवर्धन पर लीची, आम, अमरूद आदि की विनयर ग्राफ्टिंग और आम के एक पौधे से ही तीन अलग-अलग किस्मों के फल प्राप्त करने, लीची की रोजसेन्टेड प्रजाति में गूटी विधि द्वारा नये पौधे तैयार करना इत्यादि के बारे में जानकारी ली, और शैक्षणिक डेयरी फार्म का अवलोकन किया, यहां पर साहीवाल, बद्री एवं मुर्रा प्रजाति के दुधारू पशुओं का प्रजनन, पोषण एवं प्रबंधन वैज्ञानिक विधि से किये जाने जानकारी भी ली इस दौरान उन्होंने विष्वविधालय में पढ़ने वाले छात्र ओर छात्राओं से भी बातचीत की। जिसके बाद शैक्षणिक कुक्कुट फार्म पहुची जहा पर उन्होंने कुक्कुट की विभिन्न प्रजातियों कड़कनाथ, उत्तरा फाउल, आईआईआर, सफेद लेगहार्न, इमू और टर्की की उपयोगिता एवं उत्पादन के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालय बेहतर काम कर रहा है विश्वविद्यालय का ये उनका दूसरा दौरा है पहले से काफी चीजों में सुधार हुआ है उन्हें उम्मीद है कि नए वीसी के संरक्षण में विश्वविद्यालय बेहतर काम करेगा।