हरिद्वार जहरीली शराब कांड : आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी और प्रवर्तन विभाग के 9 कर्मचारी निलंबित

    0
    237
    शराब

    हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ व फूल गढ़ गांव में जहरीली शराब से 7 व्यक्तियों की मौत के बाद जहां पथरी थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है, वहीं अब इस मामले में आबकारी आयुक्त ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात आबकारी व उप आबकारी निरीक्षक समेत 9 आबकारी व प्रवर्तन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

    आबकारी आयुक्त हरिश्चन्द सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात एक आबकारी निरीक्षक व एक उप आबकारी निरीक्षक समेत 9 आबकारी व प्रवर्तन कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

    इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

    भरत प्रसाद, आबकारी निरीक्षक, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार।

    दिनेश सिंह रावत, प्रधान आबकारी सिपाही, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.

    शिवराज सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार।

    श्रवण कुमार, आबकारी सिपाही, तैनाती स्थान क्षेत्र-3 लक्सर, हरिद्वार.

    किशन सिंह चौहान, उप आबकारी निरीक्षक, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.

    डिंपल रानी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.

    राजीव कुमार सैनी, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.

    अनिरुद्ध शर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.

    प्रदीप दयाल, आबकारी सिपाही, जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार.

    आबकारी आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह सभी निलंबित कर्मचारी गढ़वाल मंडल के देहरादून कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। इन कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई और जांच अधिकारी के संबंध में जांच आदेश अलग से दिए जाएंगे।