आपदाग्रस्त क्षेत्रों के भ्रमण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने लिखी मुख्यमंत्री को चिट्ठी

0
203
त्रिवेंद्र
FILE

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चिट्ठी लिखकर 4 सूत्रीय बिन्दुओं पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। त्रिवेंद्र ने बीती 21 अगस्त को हुई बारिश और भूस्खलन से प्रभावित टिहरी, देहरादून के गांवों का भ्रमण किया जिनमें कुमाल्डा, तिमली, मानसिंह, सीतापुर, सरखेत आदि गांवों में और अधिक राहत कार्य करने की है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर्तमान मुख्यमंत्री धामी ने पहले बिन्दु में बांदल नदी की चर्चा की है जो टिहरी देहरादून की सीमा पर बहती है। उक्त नदी के क्षेत्र में स्थित सरखेत गांव अत्यधिक बाढ़ आने के कारण काफी प्रभावित हुआ है। स्थानीय नागरिकों की कृषि भूमि, आवासीय भवन आदि बह गए हैं। भविष्य में भी खतरा बना हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस क्षेत्र का पूर्ण परीक्षण कराते हुए उन्हें अन्यत्र विस्थापित कराया जाना उचित होगा। उक्त क्षेत्र में सरकारी भूमि एवं वन भूमि में अनधिकृत रूप से निर्मित होटल, रिजार्ट आदि की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना आवश्यक होगा। उन्होंने लिखा है कि आपदा में स्थानीय नागरिकों को अपने घरेलू सामान के साथ-साथ पशुधन की भारी क्षति झेलनी पड़ी है जिसका परीक्षण कराते हुए उन्हें मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाए। साथ ही साथ अन्य आपदा ग्रस्त गांवों का भी तत्काल उच्च स्तरीय परीक्षण कराते हुए आवश्यकतानुरूप विस्थापन, अतिक्रमण मुक्त कराते हुए मुआवजा दिलाया जाए ताकि नागरिकों को समुचित लाभ लो सके।