सोनू निगम- पाकिस्तान के राष्ट्रगान का भी सम्मान करुंगा

0
616

हाल ही में मस्जिद में होने वाली अजान में लाउडस्पीकर से होने वाली तेज आवाज के खिलाफ आवाज उठाने वाले गायक सोनू निगम ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजने के मुद्दे पर कहा है कि राष्ट्रगान किसी भी देश का हो, इसका सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है, तो वे इसका भी सम्मान करेंगे। साथ ही सोनू निगम ने कहा कि वे ये भी महसूस करते हैं कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को देशभक्ति के साथ नहीं जोड़ना चाहिए।

सोनू निगम ने कहा कि, “किसी की राष्ट्रभक्ति को मापने का कोई पैमाना नहीं हो सकता, देशभक्ति बाजारु नहीं हो सकती, जिसकी कीमत लगाई जाए। ये मन से होती है और जज्बे से होती है। इसे लेकर जोर जबरदस्ती का वे कभी समर्थन नहीं करते।”

सोनू निगम केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार के काम काज से खुश हैं और कहते हैं कि, “इस सरकार ने कई अहम और साहसिक फैसले किए, जिनका फायदा आने वाले वक्त में देश की जनता को मिलेगा।” सोनू निगम ने राजनीति में आने की संभावना को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वे हमेशा राजनीति से दूर रहे हैं और दूर ही रहना चाहते हैं, लेकिन जिम्मेदार नागरिक की तरह वे समाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात जरुर कहते रहेंगे।