Page 209

भाजपा की नाकामियों को बताने के लिए कांग्रेस चलाएगी जनजागरण अभियान

0

देहरादून, भाजपा की डबल इंजन की सरकार की नोटबंदी व जीएसटी समेत चार मुद्दों पर सरकार की नाकामियों को बताने के लिए प्रदेश भर में उत्तराखण्ड कांग्रेस जन जागरण अभियान चलाएगी। पार्टी ने भाजपा पर हमला बोलने के लिए खाका तैयार कर लिया है जो जनवरी के अंतिम सप्ताह से मध्य फरवरी तक चलेगा।

बतादें कि हाल ही में गुजरात में कांग्रेस की बढ़त से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। इसलिए कांग्रेस इसका सियासी फायदा उठाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, क्योंकि प्रदेश में नगर निकाय का चुनाव होना है। इस चुनाव को अपने पक्ष में करने के ल्ए पार्टी नोटबंदी व जीएसटी और महंगाई के साथ किसानों की दुर्दशा को लेकर साइकिल रैली, पदयात्रा के माध्यम से सरकार के खिलाफ जनजागरण करेगी।

कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश के किसान कर्ज में डूबने रहने से आये दिन आत्महत्या कर रहे हैं, जबकि भाजपा सत्ता में आने से पहले यह वायदा किया था कि सत्ता में आने पर किसानों का ऋण माफ करेंगे, लेकिन नौ माह बीतने के बाद भी सरकार जनहित के निर्णय लेने में विफल साबित हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता से किए वायदों को पूरा करने में असमर्थ दिख रही है। सरकार लोकायुक्त गठन करने की बात कही थी, लेकिन नौ माह बीत गए अभी तक गठन नहीं हो पाया। प्रदेश में किसानों का हाल बूरा है। जगह-जगह जीएसटी व नोटबंदी से लोग परेशान होकर आत्महत्या करने पर विवश हो रहे हैं। हाल ही में फरियादी ट्रांसपोर्टर प्रकश पाण्डेय की मौत से सरकार को सबक लेना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार चेतने के मूड में नहीं है। सरकार के जनविरोधी रवैये के खिलाफ पार्टी 29 जनवरी से प्रदेशभर में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

कांग्रेस 29 जनवरी से साइकिल विशाल रैली का आयोजन राजधानी देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय से शुरुआत करेगी जो मोहब्बावाला में समाप्त होगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व विपक्ष की नेता इंदरा हृदृयेश मौजूद रहेंगे। इसके बाद हरिद्वार, उधमसिंह नगर, काशीपुर सहित मैदानी इलाकों में इस प्रकार का रैली अलग-अलग समय में आयोजन किया जाएगा। साथ ही 70 विधानसभा में पदयात्रा और जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन मध्य फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद देहरादून में एक विशाल कार्यक्रम किया जाएगा। 

विराट कोहली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

0
Nagpur: India's Virat Kohli speaks at a press conference after a practise session at VCA stadium in Nagpur on Monday. PTI Photo (PTI3_14_2016_000204B)

नई दिल्ली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें लेवल-1 का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें 1 डिमेरिट अंक भी मिलेगा।

कोहली को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.1.1 के (खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ) उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो ‘खेल भावना’ से जुड़ा है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी के 25वें ओवर के दौरान फील्ड अंपायरों ने खेल खराब रोशनी के चलते रोका। इससे विराट गुस्से में गेंद को मैदान पर पटकते हुए बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में जा पहुंचे। विराट ने मैच रेफरी के सामने खेल रोके जाने पर अपनी नाराजगी जताई। दिन का खेल समाप्त होने के बाद, कोहली ने अपनी गलती स्वीकार कर ली जिसके बाद अब मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

विद्यार्थी परिषद का 18 वां प्रांतीय अधिवेशन 28 से हल्द्वानी में

0

ऋषिकेश, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय 18 वां प्रदेश अधिवेशन हल्द्वानी में 28 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस शुभैया मुख्य रूप में मौजूद रहेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख अमित गांधी ने मंगलवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अधिवेशन का पोस्टर जारी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि, “विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित 18वें प्रदेश अधिवेशन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न सत्रों में उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति, प्राइमरी व उच्च शिक्षा में सुधार किए जाने, उत्तराखंड से लगातार हो रहे युवाओं के पलायन पर रोक लगाने जैसे विषयों पर समानांतर सत्र आयोजित किए जाएंगे।”

 सम्मेलन में 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विद्यालयों में उच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा प्रतिभाशाली बच्चों को’ स्वर्गीय प्रदीप द्विवेदी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। अमित गांधी ने यह भी बताया कि, “विद्यार्थी परिषद 26 जनवरी को ऋषिकेश में युवा मैराथन दौड़ का आयोजन भी करेगा तथा 19 से तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग भी लगाया जाएगा। छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता तथा 21 जनवरी को महिला अभ्यास वर्ग अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में ऋषिकेश से सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।” 

अमित गांधी ने यह भी बताया कि विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पिछले दिनों एक 23 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा था जिसमें ऋषिकेश में अतिरिक्त महाविद्यालय खोले जाने की मांग की गई थी। शासन स्तर पर इसे स्वीकृति मिल गयी है। पत्रकार वार्ता के दौरान अतुल उनियाल, विनोद चौहान राजेंद्र सिंह बिष्ट,अंजली शर्मा,सोनिया शर्मा शुभम शर्मा आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रामदेव ने लॉन्च किया ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, पतंजलि के उत्पाद अब ऑनलाइन भी मिलेंगे

0

नई दिल्ली, पतंजलि के उत्पाद अब पारंपरिक रिटेल स्टोरों के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग की विभिन्न साइटों के माध्यम से भी खरीदे जा सकेंगे। योग गुरु बाबा रामदेव ने ऑनलाइन शॉपिंग के प्रति देश में बढ़ रहे आकर्षण के मद्देनजर “हरिद्वार से हर द्वार तक” अपने उत्पादों को पहुंचाने के लिए मंगलवार को यहां पतंजलि का ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया। इसके लिए पतंजलि ने पेटीएम, फिल्पकार्ड, अमेजन और बिग बास्केट सहित कई अग्रणी ई-रिटेलर और एग्रीगेटर पार्टनर के साथ समझौता किया है।

रामदेव ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, “ऑनलाइन सहयोगी के साथ समझौते और व्यवस्थाओं को मूल उद्देश्य आम ग्राहकों को पारंपरिक रिटेल व्यवस्था का विकल्प व विस्तार तथा सुविधा व कुशलता प्रदान कराना है। यहां इस बात का ध्यान रखा गया है कि नीतियों, मर्यादाओं एवं व्यवस्थाओं का पालन करते हुए स्वदेशी का घर-घर तक विस्तार हो सके और पतंजलि के स्वदेशी उत्पाद समाज के अंतिम व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके।

अमेजन को देशी-विदेशी का संगम करार देते हुए कहा कि अमेजन भले ही विदेशी हो लेकिन वह अब स्वदेशी उत्पादों को भी बेचेगा। हालांकि उन्होंने पतंजलि में किसी भी विदेशी कंपनी की हिस्सेदारी से साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विदेशी तकनीक के इस्तेमाल में कोई बुराई नहीं है। ऑनलाइन शॉपिंग पर रिटेल दुकानों की तुलना में सामान सस्ता मिलने के सवाल पर रामदेव ने कहा कि अमेजन सहित अन्य सभी कंपनियां हमारे किसी भी उत्पाद को डिस्कांउट के साथ नहीं बेच सकेंगे। इसके लिए पतंजलि ने इन कंपनियों के साथ एक करार किया है। उन्होंने कहा कि हमारी ये ऑनलाइन व्यवस्था वर्तमान में प्रतिदिन 10 लाख से अधिक ऑर्डर निबटाने में सक्षम हैं। इसे भविष्य में एक से दो हजार करोड़ सालाना करने का लक्ष्य है।

उन्होंने पतंजलि के उत्पादों की गुणवत्ता पर कहा कि हमारे यहां तीन सौ से पांच सौ वैज्ञानिक सभी उत्पादों की गहन जांच करते हैं। इसके बावजूद भी यदि भविष्य में किसी उत्पाद में खराबी सामने आएगी तो उसे बाजार से वापस ले लिया जाएगा। रामदेव ने भविष्य की योजना के विषय में बताया कि वह इसी माह अपने रिटेल विक्रेताओं के लिए स्वदेशी लोयल्टी कार्ड लेकर आएंगे। इसमें पांच करोड़ लोगों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा और दिव्यांगता पर 2:30 लाख का बीमा का प्रावधान होगा। इसके अलावा जनवरी-फरवरी में 20 हजार लोगों को पंतजलि सेल्समैन सहित अन्य बड़े पदों पर अच्छे पैकेज पर नौकरी भी देगा। इसके अलावा दिव्य जल भी लाया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान पतंजलि की डिस्ट्रीब्यूटरशिप को लेकर होने वाली ठगी पर कहा कि पतंजलि के नाम पर विज्ञापन से करोड़ों रुपए ऐंठे जाते हैं| इससे सावधान रहने की जरूरत है।

पतंजलि परिधान के सवाल पर उन्होंने बताया कि अगले वर्ष जनवरी तक बाजार में जींस, बच्चों के कपड़े, खड़ाऊं सहित तीन हजार उत्पाद बाजार में होंगे। उन्होंने बताया कि स्वदेशी उत्पादों के अलावा पतंजलि एक हजार शहीद सैनिकों को मुफ्त शिक्षा के लिए छात्रावास सहित एक स्कूल का भी निर्माण कर रहा है। 

महिला तस्कर गिरफ्तार, चरस बरामद

0

विकासनगर, नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से एक किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार, जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सहसपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें एक महिला पर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस को एक किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। पुछताछ में उसने अपना नाम महराज पत्नी मुस्तकीम ग्राम खुशहालपुर बताया।

उसने बताया कि उसका पति वाहन चालक है और वह भी उसके साथ जाती है। दोनों सहारनपुर, उत्तरकाशी आदि जगह समान छोड़ने जाते है। वहीं से सस्ते दाम पर चरस लाकर देहरादून में पढ़ने वाले स्टूडेंट व कम्पनी में काम करने वाले लोगों को मोटे दाम में बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं। उपनिरीक्षक लक्ष्मी जोशी ने बताया कि महिला ने अन्य नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। जिस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 

राजभवन में दो दिवसीय ‘बसंतोत्सव’ का आयोजन 24 से

0

देहरादून। हर साल की तरह इस बार भी राजभवन में बसंतोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 व 25 फरवरी को होगा। खास बात यह कि इस बार उत्तराखंड के उच्च स्थानों पर पाये जाने वाले ‘जम्बू’ पुष्प पर स्पेशल पोस्टल कवर, डाक विभाग के सौजन्य से जारी किया जाएंगे।

मंगलवार को राज्यपाल डाॅ कृष्णकांत पॉल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बसंतोत्सव के आयोजन के संबंध में अनेक निर्णय लिए गए। राज्यपाल ने कहा कि बसंतोत्सव के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जाए। पोस्टल कवर के लिए ऐसे पौधे को लिया जाए जो कि उत्तराखंड से जुड़े हों। इस पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद स्पेशल पोस्टर के लिए ‘जम्बू’ पर सहमति व्यक्त की गई। ‘जम्बू’ हिमालय में पाया जाने वाला पौधा है जो कि औषधीय गुणों से भरपूर है। उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय भागों में स्थानीय लोगों द्वारा इसका उपयोग औषधि के साथ सब्जी एवं मसालों के रूप में भी किया जाता है। उन्होंने प्रदर्शनी के प्रतिभागियों, आगन्तुकों व आयोजकों के लिए खानपान, पेयजल, अस्थाई शौचालय, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा, जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं व अन्य सुविधाएं शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के साथ ही स्वच्छता, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

राज्यपाल ने कहा कि बसंतोत्सव के आयोजन का उद्देश्य है कि उत्तराखंड में फ्लोरीकल्चर व ऐरोमेटिक पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जाए। फूलों की खेती के माध्यम से किसानों की आय को दोगुनी करके पीएम नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। उद्यान विभाग केवल बसंतोत्सव तक सीमित न रहे बल्कि इन प्रयासों को लेकर बागवानों, काश्तकारों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को ऐसा स्वरूप देना होगा कि दूरदराज के पुष्पोत्पादन, जड़ी-बूटी तथा अन्य जैविक उत्पादों की व्यावसायिक खेती से जुड़े काश्तकारों, उत्पादकों व ग्राहकों के लिए मंच के रूप में स्थापित हो सके। इन व्यवसायों से जुड़े काश्तकारों को मार्केट भी उपलब्ध करवाने के प्रयास करने होंगे।

आमजन के लिए खुला रहेगा राजभवन: राज्यपाल ने बताया कि पुष्प प्रदर्शनी आम जनता के लिए 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक व 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। इस वर्ष कुल नौ श्रेणियों में 147 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। 24 फरवरी की शाम संस्कृति विभाग के सौजन्य से लोक-कलाकारों द्वारा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की जाएगी। आईएचएम व जीएमवीएन के सौजन्य से फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे। आईटीबीपी, आईएमए अपने बैंड के साथ ही अन्य विशिष्ट प्रदर्शनों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। उत्सव में 34 विभाग व संस्थाएं प्रतिभाग करेंगी। 25 फरवरी को ‘पुष्प प्रदर्शनी’ के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत करने के साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।

डाक-टिकटों की प्रदर्शनी: इस वर्ष भी व्यावसायिक, निजी पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, पुष्प आधारित रंगोली, विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। फूलों व प्राकृतिक सौन्दर्य पर आधारित फोटो प्रदर्शनी, पेंटिंग और विशेष डाक-टिकटों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। इसके लिए विभिन्न श्रेणियों की कई प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं, जिनमें कट फ्लावर, पौटेड प्लांट अरेंजमैंट, लूज फ्लावर अरेंजमेंट, हैंगिंग पाॅट्स जैसी सभी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ‘आॅन द स्पाॅट फोटोग्राफी’ भी आयोजित होगी।

ठंड के चलते एक से पांच तक की कक्षाएं 20 तक स्थगित

0

रुद्रपुर। ठंड के चलते उधमसिंह नगर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं 20 जनवरी तक स्थगित कर दी गई हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने इस अवधि के दौरान सरकारी विद्यालयों, संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के समस्त स्टाॅफ को अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

नेशनल कैनो प्रतियोगिता में पदक जीते खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0

देहरादून, पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून में अशोक कुमार, सचिव उत्तराखण्ड पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा 28वीं नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंम्पियनशिप मे पदक प्राप्त खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनायें देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया।

अशोक कुमार, ने बताया कि 8 जनवरी 2018 से 13 जनवरी 2018 तक भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित हुई 28वीं  नेशनल कैनो स्प्रिंट चैंम्पियनशिप में उत्तराखण्ड पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा वाटर स्पोर्टस में मुख्य आरक्षी राजीव कुमार एवं मुख्य आरक्षी दिनेश रावत ने मास्टर इवेंट में 1 स्वर्ण पदक व 1 कांस्य पदक तथा मुख्य आरश्री नितेश पंवार, मुख्य आरक्षी मो. जावेद, आरक्षी दलजीत सिंह एवं दिनेश सकलानी द्वारा 1000 मीटर कयाक फोर इवेंट में कांस्य पदक आर्जित किया गया। प्रतियोगिता मे देशभर से लगभग 26 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मान्यता को लेकर हरकत में आया दून मेडिकल कॉलेज, नियुक्तियां शुरू

0

देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज के तीसरे बैच की मान्यता को लेकर अब कॉलेज प्रशासन हरकत में दिख रहा है। एमसीआई ने कॉलेज में फैकल्टी की कमी सहित कई खामियां गिनवाई थी। कॉलेज के टीचिंग अस्पताल में 14 जूनियर व एक सीनियर रेजिडेंट की नियुक्ति कर दी है। इसके अलावा फैकल्टी के 14 पद भी जनवरी माह के अंत तक भर लिए जाएंगे।

दून मेडिकल कॉलेज को वर्ष 2016 में 150 एमबीबीएस सीट की मान्यता मिली थी। गत वर्ष एमसीआई ने द्वितीय एलओपी (लेटर ऑफ परमीशन) दी। हाल ही में यहां एमबीबीएस के दो बैच अध्ययनरत हैं। अब अगस्त-सितम्बर में यहां तृतीय बैच के दाखिले होंगे, जिसकी मान्यता के लिए एमसीआई की टीम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण कर चुकी है, जिसमें व्यवस्थाएं अनुकूल नहीं पाई गईं हैं। एमसीआई ने फैकल्टी की कमी सहित कई खामियां गिनवाई। मुख्य समस्या फैकल्टी की थी, जिन्हें मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दुरुस्त करना शुरू कर दिया है।
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप भारती गुप्ता का कहना है कि एमसीआई ने कुछ खामियां इंगित कर इन्हें दूर करने को कहा था। इन खामियों में अधिकांश दूर कर ली गई हैं। अस्पताल के मेडिसिन विभाग में एक सीनियर रेजिडेंट को नियुक्ति दी गई है, जबकि सर्जरी, बायोकैमिस्ट्री व गाइनी में तीन-तीन और हड्डी रोग, बाल रोग, कम्यूनिटी मेडिसिन, पैथोलॉजी व एनाटॉमी विभाग में एक-एक जूनियर रेजिडेंट नियुक्त किए हैं। फैकल्टी के 14 पदों पर भी माह अंत तक नियुक्ति कर ली जाएगी।
एमसीआई ने ये बताई थी खामियां: आवश्यक फैकल्टी में 25 फीसद की कमी। रेजिडेंट की 14.28 फीसद कमी। नेत्र रोग की ओपीडी में मामूली सर्जरी के लिए कक्ष नहीं। वार्डों में बेड के बीच दूरी मानकों के अनुरूप नहीं। चर्म व यौन रोग से जुड़े बेड नहीं।
कई वार्ड में पेंट्री की सुविधा ही नहीं। माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसन व पैथोलॉजी विभाग निष्क्रिय। केंद्रीयकृत पुस्तकालय में 40 के सापेक्ष 30 ही जर्नल। अस्पताल में लेक्चर थियेटर नहीं। अस्पताल में इंटरकॉम की सुविधा उपलब्ध नहीं। 

आईएसबीटी इलाके में चला विशेष पार्किंग अभियान

0

देहरादून। ट्रैफिक एवं यातायात की समस्या को देखते हुए पुलिस व प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा आईएसबीटी से लेकर निरंजन पुर मंडी तक के प्रतिस्ठानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्किंग की समस्या को देखते हुए विभिन्न संस्थानों को दिर्शा निर्देश भी दिए।

ट्रैफिक एसपी लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में आईएसबीटी चौकी पुलिस, प्राधिकरण अभियंता एमएन जोशी, एमके जोशी, अवर अभियंता नरेंद्र तोमर की टीम ने आईएसबीटी से निरंजनपुर मंडी तक सभी प्रतिष्ठाानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। अभियान में लगभग दो दर्जन संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकतर संस्थानों की पार्किंग स्पेस को अन्य गतिविधियों में उपयोग में लाया जाना पाया गया। कई स्टोर तो कहीं किसी दूसरे कार्य के लिए उपयोग में लाई जा रही इन पार्किंग की जगहों को तत्काल प्रभाव से खाली कर पुन: पार्किंग बनाए जाने के निर्देश दिए गए। टीम ने प्रतिस्थानों को तीन दिन के अंदर पर्किंग की व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए। संस्थानों को निर्देशों का पालन न करने पर विधी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।

 यह मिले हालात
निरीक्षण के दौरान पार्किंग एरिया को अपने काम में लाने का आलम यह था कि एक संस्थान के पर्किंग के स्थान पर फॉल्स सीलिंग आदि लगा कर उसे कॉन्फ्रेंस रूम में परिवर्तन कर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा था। निरीक्षण टीम ने तत्काल कॉन्फ्रेंस को रुकवाते हुए संस्थान द्वारा सीलिंग व पार्टीशन के कार्य को डिस्मेंटल कर स्थान को पुनः पर्किंग स्थल में परिवर्तित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक अन्य संस्था की पर्किंग का रैम्प अनुचित रूप से बना हुआ पाया गया। स्थल पर पर्किंग में एक गाड़ी को प्रवेश कराया गया तो उचित स्पेस नहीं उपलब्ध हुआ। संस्था को तीन दिन के अंदर रैंप को ठीक करने के निर्देश दिए गए।