Page 122

A slice of Heaven in the Hills: DYO

0

Mukteshwar, A dream dreamt by siblings as kids, becomes a beautiful reality. Kushika and Kanika Sharma two sisters, the older one armed with a post graduate degree in Human Rights along with a scholarship in entrepreneurship from ISB Hyderabad, while the younger one Kushika holds an MBA in Logistics and supply-chain have made their childhood dream come true.

Two years back, after their stint in making it big in their respective jobs, they gave it all up to chase their dream project, DYO-the Organic Farm. Today the 5 room resort lives up to its name, ‘Dyo’ which means ‘heaven’ in Sanskrit. Perched atop a sprawling 25 acre farm land in Mukteshwar Uttarakhand, the resort is surrounded by orchards and poly-houses.

Kushika, reminiscences, ‘as school going children, the exodus of the abled from the hills to the plains in search of a lucrative future moved us, we thought of bridging organic with high end hospitality which could work for everyone. Thus, we thought of promoting organic farming resort which would mean something more than just a mere destination.’

Over the months, a resort, dotted with poly-houses came up offering utmost luxury. Three years down the line, the duo boast of no dearth of clients who make a beeline to the resort from all over the country and foreign shores as well. Kushika adds, ‘ Dyo is 350 Kms from Delhi via road, 60 kms from the lake-town of Nainital with the nearest railway station Kathgodam just 63 kms away.   Whoever has visited us has liked it and most of them have extended their stay,’ she adds with a tinkle in her eyes.

A retinue of 20 plus local employees assists in running the resort. Along with this, the siblings have given girls from nearby communities the perfect platform to showcase their skills of local cuisine or art by inviting them DYO, if interested.

Dyo-Organic is a big hit with families who are looking for more than just a luxury vacation in cooler climes. There is something for everyone to do, even if it means handpicking your choice of fruits, veggies or herbs from the poly-houses that the chef turns into a lip-smacking meal. This is an hands-on educational tour along with a luxurious stay in the lap of scenic beauty along with organic food, something you just cant get enough off and you keep coming back for a little bit more of DYO.

Why not Mussoorie this weekend, some may ask?

0

(Mussoorie/Dehradun): Soaring temperatures, rising mercury, dirt and dust and a four-day long weekend is all that is takes to have Mussoorie undone at the seams. From crack of dawn, the residents of this sleepy town awaken to the constant throb of cars and motorcycle horns, hooters and the all-pervading smell of cordite. Clutch plates burn, brakes squeburn vehicles try to maneuver their way through the narrow lanes. To take things from bad to worse, from order to chaos are the wrongly parked vehicles, abandoned by tourists and locals alike on the roadsides.

This slowly moving glacier of vehicles makes Mussoorie an unpopular destination, at least for repeat tourists anyway. Families from Delhi, Gurgaon, Haryana and Punjab line up in a never-ending queue as they inch their way to the two ends of the Mall to find that it is closed to traffic from morning to 5.30 p.m. Those with accommodation in hotels along the Mall must pay a fee one more time. Scalping or overcharging at the few parking lots is a given constant.

As if that were not enough, driving to getaways like Kempty Fall or Dhanolti is strictly for the bold, the brave or the loony. There are no signboards to assist you as the local constabulary is stretched to the limits.DG traffic Dehradun Kewal Khurana said, ” 2 inspectors, 15 constables will be stationed in Mussoorie until Monday and two CPU patrol units will be permanently stationed in Mussoorie this season.”

What do the locals do? They hunker down. Avoid the madding rush. It’s safer to be tucked away at home. They hope all the while that this nightmare will come to an end sooner than later. What about the tourists? You may wonder. They grind their teeth, vowing never to come back here again as they say to themselves: ‘Stay at home. Avoid the rush!’

CM takes part in hoisting 125 foot tri-colour in Uttaranchal University

0

On the occasion, Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat said, “tricolour is the symbol of nation’s pride, identity, spirit and unity.  The country and sacrifices made for the country earn respect through nation’s flag and motivates youth towards patriotism.” The Chief Minister was expressing his views at the flag hoisting function of the newly established 125-foot  tri-colour at the Uttaranchal University of Friday.

After terming youth as future of the country, Rawat said that the country would surely follow the path of development if they work with zeal and enthusiasm.  According to him, “Uttarakhand is better known as an educational hub and students from across the country come here for study.  Plans are in the pipeline to constitute “Bharat-Bharati” organisation with an aim to present India’s culture through folk programmes so that the people are acquainted with country’s culture at one place.”

State Higher Education Minister Dr Dhan Singh Rawat, MLA S.S. Pundir, Uttaranchal University Chancellor Jeetendra Joshi, Uttaranchal University Vice President Anuradha Joshi and Vice Chancellor Rajat Singh along with others were present during the function.

UTU to be renamed Veer Madho Singh Bhandari Technical University

0

Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat announced that Uttarakhand Technical University be renamed as  Veer Madho Singh Bhandari Technical University. He inaugurated the newly constructed building of the University, upon unveiling the newly constructed “Shaurya Deewar” he also launched University Academia-Industry Forum during a visit to the University on Friday.

He laid stress on university students getting ample opportunity to interact with industrial establishments to understand industry demand. He called for adaptation towards rapidly changing modern techniques and said that it is now mandatory to keep pace with technology in the era of change.  Chief Minister Mr Trivendra Singh Rawat said that Prime Minister Narendra Modi laid stress on skill development, he said residents should be motivated for increasing skill development and generating self-employment. He appealed to students to motivate residents towards skill-development, a department formed to transform one lakh youths as skilled youth by 2020 . He said students can devote their time in the villages and visiting schools to get the students trained in skill development which would be helpful for them to stand up economically in the society. Chief Minister also felicitated meritorious students during the function.

State Higher Education Minister Dhan Singh Rawat, MLA S.S. Pundir, UTU vice-chancellor Dr U.S. Rawat, registrar Dr Anita Rawat, CM’s technical advisor Dr Narendra Singh were present on the occasion.

Singer Neha Kakkar meets CM, assures to help promote tourism

0

Renowned Bollywood singer Neha Kakkar called upon Uttarakhand Chief Minister Mr Trivendra Singh Rawat at his residence. During his interaction, Chief Minister asked her that celebrities belonging to the State should help in promoting tourism in the hill-state. He said that Uttarakhand has tremendous potential for tourism and the State has been working to develop several tourist destinations besides linking Tehri lake and other lakes of the State with tourism activities.

Neha Kakkar assured the Chief Minister of her help in promoting tourism of the State. She announced that she will shoot her musical film in Uttarakhand.

The state government has been trying hard to promote Uttarakhand as a shooting destination. Off late some big Bollywood films have accepted the State as a preferred shooting spot. This includes Shahid Kapoor and Shraddha Kapoor who are presently shooting in the State. Earlier Irrfan Khan, Tigmanshu Dhulia, John Abraham etc have also chosen Uttarakhand for their film shoots.

गढ़वाली गाने के साथ पुर्तगाली रैप का तड़का नहीं देखा, तो यहां देखें

0
garhwali portuguese rap by r.montz

24 साल के R.montz का गढ़वाली र्पोतुगीज़ रैप इस समय हर तरफ छाया हुआ है। R.montz का गाना हे छोरी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और इस गाने में हुए र्पोतुगीज़ रैप ने भी लोगों का काफी आर्कषित किया है।कीर्तीनगर के रहने वाले युवा ने बहुत ही मेहनत औऱ लगन से नए अंदाज़ में लोगों के सामने पेश इस गाने को पेश किया हैं और शायद यह गाने का नया फ्लेवर ही है जिसकी वजह से लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

hey chori

इस गाने के बारे में बात करते हुए R.montz ने बताया कि इस गढ़वाली और र्पोतुगीज़ रैप को मैने एक प्रयोग के तौर पर बनाया था और यह सफल रहा। R.montz ने बताया कि एक दिन मैं अपने स्टूडियो में बैठा था और संगीत सुन रहा था तभी अचानक मैंने सोचा कि मैं वेस्टर्न म्यूजिक के साथ एक गढ़वली गीत बना सकता हूं, और यह मेरे लिए एक नया टास्क भी होगा। इसी सोच के साथ मैंने गाना लिखना शुरू कर दिया और मेरा हिस्सा पूरा करने के बाद मैंने अपने दोस्त Monso grafite को बुलाया और उससे गाने में रैप लिखने को कहा। पहले हमने सोचा कि अंग्रेजी में रैप लिखा जाए, लेकिन मेरे दोस्त ने कहा कि क्यों ना इस बार Portuguese रैप का प्रयोग करें।इसी सोच के साथ हमने गढ़वाली के साथ Portuguese रैप का प्रयोग किया।हमारा यह प्रयोग गढ़वाली संगीत के लिए एक बड़ी क्रांति थी क्योंकि हम पहले हैं जिसने नई अवधारणा के साथ काम किया है। और अच्छी खबर यह है कि युवा हमारा समर्थन कर रहा हैं।इस गाने के विडियों में आपको दोनों गायकों के अलावा मंदीप कौर भी दिखेंगी।यह गाना निकॉन और कैनने के कैमरों से शूट किया गया हैं और यह एचडी क्वालिटी में उपलब्ध हैं।

R.montz कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल के रहने वाले हैं और उन्होंने साउंड इजिनियरिंग और इलेक्ट्रानिक म्यूजिक प्रोडक्शन बैंगलोर से सीखा है।बचपन से ही म्यूजिक का शौक रखने वाले R.montz  ने अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद बैंगलोर से म्यूजिक सीखने का फैसला किया।साल 2015 में अपना पहला गाना रिलीज़ करने के बाद आर.मोन्टज ने बहुत से गाने कंपोज किए। R.montz  औऱ Monso grafite की इस जोड़ी ने गढ़वाली म्यूज़िक को एक नया अंदाज़ दिया है।आने वाले दिनों में R.montz के बहुत से गाने सुनने को मिलेंगे जिनमें कुछ पंजाबी तो कुछ गढ़वाली गाने हैं।

R.montz और Monso grafite के इस गाने को पहले दिन ही यूट्यूब प 23 हजार व्यू मिल गए जो बहुत बड़ी बात है।नयूजपोस्ट R.montz को उनके आने वाले सभी कंपोजीशन को बहुत सी शुभकामनाएं देता है।

हरबर्टपुर में ”प्याऊ से दूर प्याऊ का पानी”

0
no water dispenser in harbatpur

विकासनगर। हरबर्टपुर कस्बे में प्याऊ व सुलभ शौचालय नहीं होने से यहां आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चार राज्यों का संगम स्थल होने के चलते कस्बे में हर रोज हजारों यात्री आते हैं। नगर पालिका की निष्क्रियता का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि दो वर्ष पूर्व पालिका प्रशासन ने नगर में दो मोबाइल शौचालय रखे थे, जिन्हें सार्वजनिक समारोह के दौरान किराए पर उपलब्ध कराया जाता है।

पछवादून के केंद्र स्थल व चार राज्यों के मिलन स्थल हरबर्टपुर कस्बे में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। कस्बे से हर रोज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ के लिए वाहनों का आवागमन होता है, जबकि जम्मू कश्मर जाने वाले यात्री भी इसी कस्बे से होकर गुजरते हैं। जिसके यहां हर रोज सैकड़ों वाहनों में हजारों यात्रियों की आवाजाही होती है, इसके साथ ही सहारनपुर, सेलाकुई, पांवटा औद्योगिक क्षेत्रों को जाने वाले भारी वाहन भी इसी कस्बे से गुजरते हैं। पछवादून का केंद्र स्थल होने के चलते अधिकांश वाहन यहां पर आधा से एक घंटे तक रुके रहते हैं। ऐसे में कस्बे में प्याऊ व सुलभ शौचालय नहीं होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मानवाधिकार एवं आरटीआइ कार्यकर्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि यात्रियों का मुख्य पड़ाव होने के चलते कस्बे में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से यात्रियों को परेशानी होने के साथ ही प्रदेश की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने स्थानीय निकाय प्रशासन से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कस्बे में प्याऊ लगाने के साथ ही सुलभ शौचालय बनाने की मांग की है। उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष वीना शर्मा ने बताया कि निकाय क्षेत्र में दो मोबाइल शौचालय खरीदे गए हैं, जिन्हें सार्वजनिक समारोह के दौरान उपयोग में लाया जाता है। इसके साथ ही प्याऊ लगाने के लिए जगह चिह्नीत की जा रही हैं।

शिक्षा आधुनिकता के साथ प्राचीन आदर्शों से भी जोड़े: राज्यपाल

0
uttarakhand governor in convocation

देहरादून। शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन की कुंजी है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके बल पर दुनिया को बदला जा सकता है। शिक्षा ऐसी हो जो आधुनिक तौर तरीकों के साथ हमें अपने प्राचीन आदर्शों से भी जोड़े। सोमवार को प्रदेश के राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पॉल ने हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में राज्यपाल ने मेधावियों को डिग्री प्रदान कर सम्मानित भी किया।
ज्ञान का केंद्र बनेगा संस्कृत विवि
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय को सेंटर फाॅर एक्सीलेंस बनाने के लिए और गम्भीरता से प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। छात्रों के कौशल विकास के साथ ही शोध और अभिनव प्रयोगों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए। तभी आने वाले समय में देवभूमि उत्तराखंड में स्थापित संस्कृत विश्वविद्यालय, ज्ञान का ऐसा उत्कृष्ट केन्द्र बन पाएगा जैसे कभी तक्षशिला और नालन्दा विश्वविद्यालय थे।
संस्कृत का बताया महत्व
राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे सभी अपनी शिक्षा और संस्कारों के आधार पर नए मापदंड और आदर्श कायम करेंगे। शिक्षा एक अंतहीन यात्रा है जो जीवन पर्यन्त चलती है। अच्छी पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करें।
राज्यपाल ने कहा कि देवभाषा संस्कृत के संरक्षण व संवर्धन के लिए उत्तराखंड संस्कृत विवि लगातार प्रयासरत है। संस्कृत भाषा में लोक जीवन से लेकर विज्ञान तक के ग्रंथ शामिल हैं। यह भाषा विभिन्न दर्शन शास्त्रों और अध्यात्म से लेकर लौकिक साहित्य को अपने भीतर समेटे हुए है। संस्कृत ने हमारे देश को एकसूत्र में बांधा है। देश में उत्तर-दक्षिण के बीच संस्कृत ही सबसे प्रभावी भाषा-सेतु है। विश्व की प्राचीनतम भाषाओं में संस्कृत का उच्च स्थान रहा है। यह अनेक प्राचीन एवं आधुनिक भाषाओं की जननी भी है। संस्कृत भाषा, अलंकार व बाहुल्य, उच्चारण की स्पष्टता, वैज्ञानिकता के गुणों के कारण देववाणी भी कही जाती है।
प्राचीन विद्याओं के संरक्षण की युवाओं से की अपील
राज्यपाल ने कहा कि हमारे आज के संस्कृत विश्वविद्यालय आधुनिक युग के गुरुकुल हैं और यहां के छात्र और शिक्षक किसी न किसी स्तर पर प्राचीन परंपरा के आधुनिक रूप हैं। ऐसे में, खुद-ब-खुद उनके कंधों पर यह दायित्व आ जाता है कि वे प्राचीन विद्याओं और उसकी परंपराओं का संरक्षण करें। वैदिक साहित्य ने ज्ञान की अनेक शाखाओं को आधार प्रदान किया है। इनमें वैदिक गणित से लेकर व्याकरण तक शामिल हैं। भारत ने दुनिया को शून्य दिया, जिस पर आधुनिक विज्ञान टिका है। पाणिनी के व्याकरण को त्रिमुनि व्याकरण भी कहते हैं। प्रातिशाख्य ग्रंथों में ध्वनि विज्ञान आदि का जितना प्राचीन और वैज्ञानिक विवेचन मिलता है, उसकी तुलना किसी दूसरे ग्रंथ से करना बहुत मुश्किल है। चिकित्सा विज्ञान के रूप में आयुर्वेद का वैदिक काल से ही प्रचार था।
संस्कृत भाषा से ही बचेगा प्राचीन ज्ञान
राज्यपाल ने कहा कि आयुर्वेद के ग्रंथ चरकसंहिता, सुश्रुतसंहिता आदि प्राचीन भारतीय ज्ञान की महान वैज्ञानिक धरोहर हैं। इसी प्रकार संस्कृत में धनुर्वेद और राजनीति आदि पर भी व्यापक साहित्य उपलब्ध है। वेद, वेदांग आदि के अलावा संस्कृत में दर्शनशास्त्र पर भी बड़ी मात्रा में साहित्य मौजूद है। कहा कि वर्तमान समय में संस्कृत को नई दृष्टि और नए संदर्भाें के साथ देखने की जरूरत है। हम अपने समृद्ध प्राचीन ज्ञान को तभी बचा सकते हैं जबकि संस्कृत भाषा बची रहे। संस्कृत के संरक्षण व संवर्धन के लिए इसे आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से जोड़ना जरूरी है। देवभाषा को जनभाषा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
आईआईटी रूड़की के साथ किया जा रहा कार्य
राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत और उत्तराखंड के बीच बहुत गहरा नाता है। संस्कृत विश्वविद्यालय को अपनी उपाधियों को इस प्रकार निर्धारित करना चाहिए कि एक ओर वे परंपरा की वाहक हों और दूसरी ओर उनका रिश्ता आधुनिक दुनिया के साथ हो। विवि में योग विज्ञान भवन, सभागार व डिजीटल लाईब्रेरी भवन तैयार हो चुका है। आईआईटी रूड़की के साथ मिलकर मूक के अंतर्गत तीन आॅनलाईन पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने संस्कृत में फिल्म निर्माण पाठ्यक्रम के साथ ही इंदिरा गांधी कला केंद्र, नैड आदि से महत्वपूर्ण समझौते किए हैं। विश्वविद्यालय समाज के प्रति अपने दायित्यों के निर्वहन में भी आगे बढ़ा है। दुर्गम व पिछड़े क्षेत्र के पांच गांवों को गोद लेकर वहां संस्कृत के प्रचार प्रसार के साथ ही योग, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कैशलैस ट्रांजेक्शन, स्वच्छता अभियान आदि के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो. विश्वकांत दीक्षित ने विवि की भविष्य योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

उक्रांद प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

0
ukd representative meets with chief secretary

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को पत्र सौंपते हुए विधानसभा घेराव कार्यक्रम के लिए गैरसैंण के जीआईसी मैदान के उपयोग की अनुमति मांगी। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उक्रांद ने 1992 में उत्तराखंड राज्य के जनमानस की भावनाओं के अनुरूप गैरसैंण चंद्र नगर को उत्तराखंड राज्य की स्थाई राजधानी की घोषणा/प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था। तब से लगातार उत्तराखंड क्रांति दल गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने के लिए आंदोलनरत है। समय-समय पर उत्तराखंड राज्य में काबिज हुई राष्ट्रीय दलों की सरकारों ने राजधानी जैसे अहम मुद्दे को हमेशा अनदेखा किया है तथा लगातार जनता को गुमराह किया है।
उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 20 मार्च 2018 को भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र के दौरान घेराव के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है। ’0 मार्च को इसके लिए गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल से हजारों कार्यकर्ता गैरसैंण में एकत्रित होंगे। उत्तराखंड क्रांति दल शासन-प्रशासन से इस लोकतांत्रिक विरोध-प्रदर्शन में सहयोग की अपेक्षा करता है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक भी कार्यकर्ता को गैरसैंण जाने से रोका गया अथवा किसी प्रकार की अभद्रता की गई तो दल की प्रतिक्रिया के लिए शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। कार्यकर्ताओं को जबरन रोके जाने की दशा में अल्मोड़ा तथा गढ़वाल मंडल की ओर से गैरसैंण में जुड़ने वाले दोनों मुख्य मार्गों को जाम कर दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी, वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, केंद्रीय महामंत्री जयप्रकाश, महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री, केंद्रीय सचिव धर्मेंद्र कठैत, सुरेंद्र बुटोला व गौरव उनियाल शामिल थे।

जनसुनवाई : स्वच्छता, पेयजल व अतिक्रमण से जुड़े मामले दर्ज

0
public problem hearing stage dehradun dm

देहरादून। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने जिले के विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए आवेदन में अधिकतर कूड़ा उठान, शहर में स्वच्छता, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण जमीन से जुड़े विवाद, पेयजल, विद्युत, छोटे-छोटे निर्माण कार्य से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी को डीएम ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तय सीमा के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस दौरान कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुए।
नेहरूग्राम की महिलाओं द्वारा शिकायत की गयी कि बरसात के समय में नाले में अत्यधिक पानी का बहाव होने के कारण उसे पार करने का जोखिम रहता है और उन्होने समय से इसके उपर पुलिया निर्माण करने का आग्रह किया। बहुत से फरियादी समाज कल्याण से पेंशन, छात्रवृत्ति की शिकायतें तथा उप जिलाधिकारी सदर, लो.नि.वि, नगर निगम, पेयजल इत्यादि विभागों से सम्बन्धित अधिकतर शिकायतें संज्ञान में आयी।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात जिला योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग, सिंचाई और कम व्यय प्रतिशत्ता वाले विभागों को फटकार लगाते हुए शीघ्रता से व्यय की प्रगति बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने पुरानी देनदारी का शीघ्रता से भुगतान करने तथा नये बजट से व्यय प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अगली जिला योजना की बैठक की तैयारी हेतु सभी विभागों को अपने-अपने स्तर पर पर्याप्त होमवर्क करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत, परियोजना प्रबन्धक डीआरडीए राजेन्द्र रावत, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी सहित जनपद के अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे।