‘हरिद्वार से ईएमयू शटल ट्रेन चलाने की मांग’

0
600

सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह ने रेलवे के डीआरएम को पत्र लिखकर आम हित में शटल ट्रेन संचालित किए जाने की गुहार लगाई है। चरण सिंह ने कहा कि मुरादाबाद से हरिद्वार के लिए सवारी गाड़ी बांदीकुई-ऋषिकेश एवं सहारनपुर के लिए लखनऊ-सहारनपुर के लिए दिन में एक दो सवारी गाड़ी ही इस रूट पर चल रही जिससे क्षेत्रीय यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें भी कई माह से यह ट्रेने घंटों बिलम्व से पहुंच रही है। इस कारण इन छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्री परेशान हैं। सुबह से ट्रेन का इंतजार करते-करते शाम हो जाती है।

अतः आम यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यहां शटल ट्रेन संचालित की जाए जिससे लोगों की समस्या दूर हो सके। सिंह ने कहा कि मुरादाबाद से हरिद्वार एवं सहारनपुर के आम यात्रियों के लिए ईएमयू शटल ट्रेनों का संचालन कराया जाये। इन रूटों पर यात्री संख्या भी अधिक है, जिससे रेलवे विभाग को अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। चरण सिंह ने यह पत्र देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा है।