प्रत्याशियों के खर्चों पर चुनाव आयोग की रहेगी कड़ी नजर

0
869

विधानसभा चुनाव के लिए हरिद्वार सीट पर उम्मीदवारों के खर्च पर कड़ी निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। चुनाव सम्बन्धी निगरानी में हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल हो रहा है। चुनाव में तैनात सभी अधिकारी अपने-अपने टीम सम्बन्धी वाट्सएप ग्रुप बनाकर जानकारियां साझा कर रहे हैं।इस पूरे सिस्टम पर भारत निर्वाचन आयोग से तैनात आब्जर्वर निगरानी करेंगे। विभिन्न प्रकार की टीमें लगाकर चुनाव में किये जाने वाले खर्च पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। सभी टीमें 24 घण्टे कार्य करेंगी। फ्लाइंग स्क्वाइड (उड़न दस्ता) की गाड़ियों में विशेष प्रकार के सिम आवंटित किये जा रहे हैं। इसे जी.पी.एस. के माध्यम से इनकी लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी। उनकी लोकेशन पर रिर्टर्निंग आफिसर सहित कन्ट्रोल रूम में बैठने वाले अधिकारी लगातार पल-पल की जानकारी लेंगे।  यदि कन्ट्रोल रूम में किसी प्रकार की सूचना मिलती है, तब लोकेशन के अनुसार घटना स्थल पर टीमें तुरन्त रवाना कर दी जायेंगी।

रोशनाबाद स्थित कन्ट्रोल रूम टोल फ्री नम्बर 1950 एवं 01334-233999 को हाईटैक किया जा रहा है। कन्ट्रोल रूम में एस.एम.एस. एवं वायस काल रिकार्डर की व्यवस्था की जा रही है। चुनाव के दिन भी हर बूथ पर सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में कार्य होंगें तथा बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। जिसका सीधा प्रसारण इण्टरनेट के माध्यम से देखा जा सकता है। चुनाव में लगने वाले तंत्र स्वतंत्र निष्पक्ष ढ़ग से कार्य कर रहा है या नहीं इसकी निगरानी के लिए मतदाता जागरूकता सम्बन्धी, व्यय सम्बन्धी एवं सामान्य कार्यो सम्बन्धी कुल 11 आब्जर्वर जनपद हरिद्वार के 11 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैनात किये हैं। जिनमें मतदाता जागरूकता एवं चुनावी खर्च सम्बन्धी कार्यों की निगरानी का कार्य खर्च आब्जर्वर ने शुरू कर दिया है।

चुनाव आयोग हर चुनावों में अपने को ज्यादा पारदर्शी बनाने की कोशिशों में लगा रहा है। इसी कोशिश का नतीजा है कि आयोग तकनीक की मदद लेकर चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाने में लगा हैं।