ई-चालान मशीन : यातायात निदेशक केवल खुराना ने की बैठक 

0
498
देहरादून, प्रदेश में ई-चालान मशीनों के संचालान के मद्देनजर सोमवार को यातायात निदेशक केवल खुराना (पुलिस उपमहानिरीक्षक) ने पुलिस मुख्यालय में एक बैठक की। इस बैठक में ई-चालान मशीन के संचालन, सुरक्षा, नेटवर्क एवं अन्य तकनीकी समस्या के निराकरण के विषय में चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि उत्तराखण्ड में ई-चालान मशीन की प्रक्रिया के लिए उत्तराखण्ड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक देहरादून के मध्य ई-चालान मशीनों के लिए एमओयू हो रहा है। यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड को भारतीय स्टेट बैंक देहरादून की ओर से 1200 ई-चालान मशीनें प्राप्त हो चुकी हैं। जिन्हें बहुत जल्द पूरे राज्य के जनपदों में वितरित किया जायेगा।
इस बैठक में एनआईसी, आईटीडीए, भारतीय स्टेट बैंक और पुलिस दूरसंचार विभाग के सदस्य शामिल थे। निदेशक केवल खुराना ने कहा कि प्रदेश में जल्द से जल्द ई-चालान मशीनों से कार्य लिया जाए इसके लिये इन ई-चालान मशीनों से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान निदेशक केवल खुराना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की संचालन, सुरक्षा, नेटवर्क के सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर जल्द से जल्द पूरा कार्य कर लिया जाए। ताकि प्राप्त ई-चालान मशीनों को राज्य में वितरित कर इनका प्रयोग किया जा सके।