विदेशी बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत

0
600
ऑनलाइन
FILE

नीदरलैंड से छात्रों का दल शनिवार को प्रवास पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला पहुंचा। विद्यालय की ओर से सभी का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ तथा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधि संचालित की गई। नीदरलैंड के छात्रों के दो दल बारी-बारी से 28 जुलाई तक विद्यालय में ही प्रवास करेंगे। ग्लोबल कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत बच्चों का प्रथम दल शनिवार को विद्यालय पहुंचा।

इस अवसर पर विदेशी छात्रों को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश हुए तथा हाथ में तिरंगे और फूलमालाएं लिए बच्चों ने गर्मजोशी के साथ भारतीय संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया। इसके उपरांत परिचय आदि की औपचारिकताओं के बाद प्रख्यात संस्था द विनिंग एज की और कल्चर टॉक का आयोजन किया गया। संस्था की चेयरपर्सन विभूति राज्यलक्ष्मी ने भारतीय और नीदरलैंड के बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में समझाया तथा विभिन्न परिपेक्षों को वैज्ञानिक और तार्किक आधारों पर पुष्ट किया। इसके उपरांत वहां के बच्चों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया।
संस्था की ओर से बच्चों को साथ लेकर पौधरोपण किया गया। दिनभर चलने वाली गतिविधि के तहत विदेशी बच्चों ने विद्यालय के विकास कार्यों में हाथ बंटाया तथा श्रमदान किया। विद्यालय के बच्चों से अपनी बातें साझा की तथा विभिन्न रोचक खेल आदि खेले। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।