आचार संहिता के चलते अधिकारियों ने कार्यों में बरती ढिलाई

Inspection by Premchand Aggarwal
Inspection by Premchand Aggarwal

ऋषिकेश, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज नमामि गंगे परियोजना के तहत बैराज रोड, बीरपुर खुर्द में निर्माणाधीन सीवरेज पाइप लाइन कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों का पालन न करने व निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही नाराज़गी जताते हुए कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन कार्यों को रोकने एवं यथाशीघ्र जाँच के सख़्त आदेश दिए।

बता दें कि नमामि गंगे के तहत बैराज रोड पर चल रहे सीवरेज कार्यों मैं होने वाली लापरवाहियों के चलते क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एवं सिंचाई आपूर्ति में व्यवधान पहुंचने से क्षेत्र की जनता द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों के संग मौके का मुआयना किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण कार्य में होने वाली अनियमितताओं पर गहरा रोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पाया कि पाइप लाइन बिछाने के बाद निर्माण एजेंसियों द्वारा उन्हें व्यवस्थित रूप से बंद नहीं किया गया। निर्माण एजेंसी द्वारा छोड़े गए मुसीबत के गड्ढे रहवासियों के लिए परेशानी बन रहे है।सीवरेज लाइन खुदने पर हुए गड्ढों में उचित भरान एवं रोलर ना होने के कारण गड्ढों में ट्रक के फंस जाने से ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया था जिस पर अग्रवाल ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को हर समय समस्या का विषय बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान खुदी हुई लाइन के चारों तरफ बेरकेटिंग एवं ना ही कोई अन्य संकेत होने से दुर्घटना का हर समय भय बना हुआ है।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जगह जगह पर पेयजल लाइन के टूटने से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है जिस कारण क्षेत्र की जनता परेशान है। श्री अग्रवाल ने सीवरेज निर्माण कार्यों में कई खामियां पाई।

निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूछने पर विभाग द्वारा बताया गया कि अभी तक 3 किलोमीटर सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य हो चुका है एवं मानकों के अनुसार 70 चेंबर इस बीच बनने हैं परंतु अभी तक आधे चेंबर भी ही बन पाए हैं जोकि विभाग की लापरवाही को प्रदर्शित करता है निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पाया कि सीवरेज पाइप लाइन के नीचे आरबीएम एवं अन्य जरूरी सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है। साथ ही कार्यदायी संस्था द्वारा किए गये सीवरेज पाइप लाइन बिछाने वाले कार्य से सड़कों में दरारें भी पायी गयी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्य मैं जानबूझकर सरकारी पैसे का इरादतन लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने विभाग की इन सभी लापरवाही एवं निर्माण कार्यों में मानकों का पालन न करने को देखते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी एवं कार्य को रोकने के साथ ही शीघ्र ही जांच के आदेश दिए। उन्होने कहा कि जनता से जुड़े विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप, उपजिलाधिकारी प्रेमलाल, पूर्व प्रधान रविंद्र कश्यप, पार्षद वीरेंद्र रमोला, भूपेंद्र राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे