डोईवाला ब्लॉक की दूधली पंचायत उत्तराखंड की पहली वाईफाई पंचायत बनेगी

0
1145

ऋषिकेश,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अति महत्त्वकांक्षी योजना #DigitalIndia के तहत डोईवाला ब्लॉक की दुधली पँचायत को वाईफाई करने के लिये भारत सरकार के सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था #CSCegov के टीम ग्राम पंचायत का सर्वे करने पहुँची।

सर्वे में पूरी पँचायत को वाईफाई किया जाएगा, ग्राम पँचायत को वाईफाई सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा प्राप्त होगी।
डोईवाला ब्लॉक की 6 पँचायत को वाईफाई किया जा चुका है, यह सातवीं पँचायत है। गौरतलब हो कि दुधली पँचायत को डिजिटल बनाने के लिए समाजसेवी अजय कुमार ने 1 जून 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा था जिसके बाद दुधली पँचायत को नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा गया था।

ग्राम प्रधान हीरा थापा ने बताया कि, “हम ग्राम पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिये दिन रात प्रयासरत हैं। हम शहर जैसी सुविधाएं ग्राम पँचायत में लाना चाहते है।”