जिला पूर्ति अधिकारी, गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव कोरोना वॉरियर्स घोषित 

0
405
जिले में लॉक डाउन में फंसे गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों की सेवा कर रहे सरकारी विभागों से बेहतर काम करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी और सिविल सोसाइटी से गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव को चुना गया है। जिले में समाजसेवी संस्थाओं ने  कुल 9482 भोजन पैकेट उपलब्ध कराए हैं । यह जानकारी जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी।
भोजन पैकेट उपलब्ध कराने वाले संगठनः जिलाधिकारी ने श्रीवास्तव ने बताया कि भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने वाले संगठनों और व्यक्तियों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मंदिर समिति, आप्टो इलेक्ट्रानिक फैक्टरी, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गीताभवन, जिनेश सहगल एवं दुर्गा वर्मा, प्रणव गुप्ता, गुरुद्वारा श्री गुरु अंगद देव  कांवली रोड, अध्यक्ष सर्राफा मंडल /मनभावन, राधा स्वामी सत्संग व्यास शाखा ऋषिकेश, वेस्ट वाॅरियर संस्था, हनुमान मंदिर ट्रस्ट, वेलनेस कैटरिंग, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झंडा बाजार, एल्थम बेकरी शामिल हैं। दून हैप्पी मिल्स से 312 भोजन के पैकेट और अन्नपूर्णा से छह पैकेट प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि जिले में  860 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गई।   देहरादून सदर में 400, थाना कैंट क्षेत्र में 150, पुलिस  चौकी बिंदाल क्षेत्र में 100, थाना डालनवाला क्षेत्र में 5, थाना रायपुर क्षेत्र में 55, तहसील विकास नगर क्षेत्र में 100 और त्यूनी तहसील क्षेत्र में 50 अन्नपूर्णा किट बांटी गईं।