1.25 करोड़ रुपये की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
531

एसएसपी के निर्देशन में देहरादून जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत 1 अभियुक्त सरबजीत, उम्र 28 को अवैध 5 किलोग्राम अफीम सहित नंदा की चौकी प्रेमनगर से धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

WhatsApp Image 2017-07-11 at 14.19.02

अभियुक्त द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि अभियुक्त की दिल्ली में पढ़ाई के दौरान जौनसार छेत्र की लड़की से मुलाकात हुई जिससे प्रेम विवाह करके यह दिल्ली से 2008 में देहरादून आया था, जिसके साथ जीवनगढ़, विकासनगर में रहे थे, फिर इसका अपनी पत्नी से 2013 में तलाक हो जाने पर वापस दिल्ली चला गया। फिर अभी 6 माह पूर्व पुनः दिल्ली से विकासनगर देहरादून वापस आया जहां इसकी मुलाकात कुछ नशा तस्करों से हुई जिन्होंने बताया कि नशे के काम मे मोटी कमाई है, इस पर अभियुक्त पैसो के लालच में हिमांचल से अफीम लाकर देहरादून के बड़े बड़े होटल में सप्लाई करने एवं गढ़वाल के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग आदि पर्यटक स्थलों पर सप्लाई करने की बात स्वीकार की गई है।

सरबजीत 3 माह से प्रेमनगर में किराए के मकान में आकर रहने लगा ताकि इस पर किसी को कोई शक न हो। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इसने यमनोत्री में एक होटल भी लीज पर लिया हुआ है वहां से भी यह उक्त नशा की सप्लाई यात्रियों आदि को करता है। अफीम की डिलीवरी यह शहर के बड़े बड़े होटल एवम बार रेस्टोरेंट में करने के लिए जा रहा था कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बताए गए होटल एवम बार रेस्टोरेंट पर भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।