नर सेवा नारायण सेवा की मिशाल कायम की चिकित्सकों ने

0
595

गोपेश्वर। शनिवार को चमोली जिले के पीपलकोटी स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय में दस आपरेशन होने थे। लेकिन जिन चिकित्सकों को ये आपरेशन करने थे शुक्रवार को उनका व्यस्ततम कार्यक्रम होने के कारण वे पीपलकोटी नहीं पहुंच पाये जिससे शनिवार को आपरेशन होने में परेशानी हो सकती थी। लेकिन डाॅ. एमएम हमीदी और डॉ. कपिल त्यागी ने हेलीकाप्टर से पीपलकोटी पहुंचकर आपरेशन कर साबित कर दिया कि मन में चाह हो तो कोई राह मुश्किल नहीं।
डॉ. कपिल त्यागी ने कहा कि इस तरह की सेवा ही जिंदगी की असली सेवा जिसे निरंतर जारी रखा जाएगा और कहा कि बहुत जल्द इस अस्पताल को टेलीमेडिशन से जोड़ा जाएगा ताकि यहां बैठे-बैठे मरीज को बाहर से किसी भी डाक्टर से परामर्श कर सकते है। इस व्यवस्था से जुडने के बाद यह चिकित्सालय अपने आप में जनपद का पहला चिकित्सालय बन जायेगा। शनिवार को दस आपरेशनों के साथ ही लगभग 50 हड्डी से संबंधित रोगियों का भी उपचार किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के डॉ. मुकेश उनियाल, डॉ. रचना पोखरियाल, बंड संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, पूर्व महामंत्री विजय प्रसाद मालसी, कुलवीर सिंह आदि मौजूद थे।