जिलाधिकारी ने चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

0
736

(गोपेश्वर) जिलाधिकारी व जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष जोशी ने सोमवार को गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा प्रबंधन समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों एवं एजेंडों पर अस्पताल प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ जिला अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल रेडियोग्राफी, मेडिकल स्टोर, आॅपरेशन थियेटर, आईसीयू, टीकाकरण कक्ष, प्रसूति कक्ष, प्राइवेट वार्ड, इंजेक्शन व ड्रेसिंग रूम आदि का निरीक्षण करते हुए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीकाकरण पंजिका का अवलोकन करते हुए उन्होंने पंजिका का नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली तथा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लोड फैक्टर के आधार पर जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अस्पताल के सभी बैड, विस्तर, चादर व तकिया कवर की नियमित साफ-सफाई करने तथा मेडिकल वेस्ट का भंली-भांति डिस्पोजल करने के निर्देश दिए।
सीएमएस कक्ष में अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करते उन्होंने अगामी 18 दिसम्बर को जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आहूत कराने के निर्देश दिए तथा जिला अस्पताल में दवाइयां, उपकरण एवं अन्य सामग्री सहित आवश्यक डाॅक्टरों की डिमांड तैयार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने थराली एवं गैरसैंण में टेलीमेडिसिन सेंटर खोलने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
सीएमएस डॉ विराज शाह ने जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में वॉटर हार्वेस्टिंग, लाॅन्डरी, आॅपरेशन थियेटर व आईसीयू की छत निर्माण व पूरे अस्पताल की रिपेयरिंग व रंग-रोगन आदि कार्यों के लिए 60 लाख के नये प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गायनेकोलाॅजिस्ट, कार्डियोलाॅजिस्ट, आईसर्जन, मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं ईएमओ की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जंगपांगी भी मौजूद रही।