डीएम ने दिए भूकंप को लेकर मॉक अभ्यास के निर्देश

0
764

गोपेश्वर, भूकंप आपदा के प्रति सजग रहने के लिए तहसील स्तर पर माॅक अभ्यास को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी ने रोस्टर जारी करते हुए कहा कि जनपद भूकंप की दृष्टि से जोन-5 में आता है तथा समय-समय पर जनपद अंतर्गत भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहें हैं। इस दृष्टि से आपदाओं से होने वाली क्षति को कम करने के लिए पूर्व में तैयारी करना आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने भूकंप से होने वाली क्षति को कम करने के लिए तहसील स्तर पर माॅक अभ्यास के लिए रोस्टर जारी किया है, जिसमें तहसील जोशीमठ में 13 दिसम्बर, पोखरी में 14, घाट में 15, गैरसैंण में 16, चमोली में 18, थराली में 19 तथा कर्णप्रयाग में 20 दिसम्बर को भूकंप संबंधी माॅक अभ्यास का आयोजन कराने के निर्देश उप जिलाधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (आईआरएस) के अनुरूप ही माॅक अभ्यास करने के निर्देश दिए हैं।