गंगा में गंदगी डालने वालों पर डीएम ने ठोका जुर्माना

0
865

हरिद्वार,  गंगा में गिर रहे नालों के खिलाफ जिलाधिकारी दीपक रावत ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और एई के काम को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुये उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। डीएम का कहना है कि ऐसे व्यक्तियों को हरिद्वार में तैनात भी नहीं किया जाना चाहिये।

गंगा में गिर रहे नालो के स्थल का जिलाधिकारी खुद निरीक्षण करने पहुंचे। जांच के बाद जिलाधिकारी ने पाया कि कई होटल नालियों में गंदगी डाल रहे हैं जो सीधा गंगा तक पहुंच रही है। गंगा को मैला करने वाले होटल चोटीवाला पर डीएम ने 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसी होटल पर सबसे ज्यादा कूड़ा डालने का आरोप है। जबकि बाकियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है। इसके साथ ही अब हरकी पैड़ी पर दो गंगा प्रहरी 24 घंटे हमेशा तैनात रहेंगे। कार्रवाई करने के बाद डीएम दीपक रावत ने कहा कि गंगा को मैला करने संबंधी जो जानकारी उन तक पहुंचेगी उस पर वह तत्काल कार्रवाई करेंगे।

हरिद्वार के ज्वालापुर में लगभग 30 से ज्यादा बस्तियों और बुचड़खानों का गंदा पानी नाले में आकर सीधे गंगा में जाता है। इसके साथ ही भेल का पानी भी इसी रास्ते से आता है। ये नाला 24 घंटे निरंतर चल रहा है। इसी नाले के कारण विगत माह गंगा में मांस के लोथड़े बहकर आने का मामला भी प्रकाश में आया था। उस समय भी पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। मगर नतीजा शून्य रहा। अकेले हरिद्वार में ही हरकी पैड़ी से लेकर ज्वालापुर तक गंगा में लगभग 27 नाले उतारे जा रहे हैं।