डीएम हरिद्वार ने दुकानों पर मारा छापा

0
544

जिलाधिकारी दीपक रावत ने गुरुवार को एनजीटी के आदेशों का अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपनगरी ज्वालापुर में कई व्यापारियों के यहां जाकर पाॅलीथीन पर रोक के लिए छापे मारे। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ कई अधिकारी मौजूद थे। कई जगह पाॅलीथीन मिलने पर जिलाधिकारी ने उन पर जुर्माना लगाया और भविष्य में पाॅलीथीन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी।

बतादें कि एनजीटी ने अपने आदेश में हरिद्वार में पाॅलीथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके हरिद्वार में खुले आम प्रतिबंध के बाद भी पाॅलीथीन की बिक्री बे रोकटोक हो रही थी। पूर्व में भी जिलाधिकारी ने छापे मारकर पाॅलीथीन का प्रयोग करने वाले की सामग्री जब्त कर ली थी और उन पर जुर्माना लगाया था। जिलाधिकारी के इस कड़े कदम के बाद भी पाॅलीथीन की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही थी। गुरुवार को फिर से एनजीटी के आदेशों का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों के साथ उपनगरी ज्वालापुर में कई दुकानों पर छापा मारा और पाॅलीथीन को जब्त कर प्रयोग करने वालों पर जुर्माना लगाया।
जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और दुकानदार अपने यहां रखी पाॅलीथीन को छिपाने में जुट गए, किन्तु अधिकारियों की फौज होने के कारण उनकी एक न चली। जिलाधिकारी ने सभी से पाॅलीथीन का प्रयोग न करने की अपील की।