मतगणना की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, दिए निर्देश

0
486
उत्तराखंड

देहरादून। रविवार को नगर निगम चुनावों के लिए मतदान संपन्न हो गया। इसी क्रम में अब मंगलवार को मतगणना का कार्य होना है। मतगणना कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए इसी को लेकर जिलाधिकारी देहरादून ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक​ में जिलाधिकारी ने कई अहम दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जनपद के सभी रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) मौजूद रहे। बैठक में मतगणना स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में होने वाली मतगणना कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से मतगणना प्लान, मतगणना में सहायक कार्मिकों से समन्वय, संवेदनशील निर्वाचन सामग्री के आदान-प्रदान, समय-समय पर किए जाने वाले अलाउंसमेंट, राउंडवार व्यवस्थित मतगणना आदि आवश्यक मुद्दों के बारे में विस्तारपूर्वक ब्रीफ किया। उन्होंने प्रत्येक आरओ से व्यक्तिगत रूप से मतगणना प्लान जाना, बैलेट बाक्स के स्ट्रांगरूम से मतगणना हाॅल में पंहुचाने की सुरक्षित व्यवस्था को व्यवहारिक तरीके से समझने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना से पूर्व मतगणना में सहायक कार्मिकों को एकबार सरसरी तौर पर ब्रीफ कर लें, उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं (एजेन्ट) को प्रत्येक प्रोसेज को ठीक से समझा दें। साथ ही एजेन्ट व प्रत्याशियों के प्रवेश-निकासी मार्ग व स्थान इत्यादि को सूचना पट पर पूर्व में ही उपयुक्त जगह पर चस्पा करने के बात कही। ताकि, एजेन्ट्स को सही टेबल पर पंहुचने और पूरी प्रक्रिया में किसी तरह का कोई कन्फ्यूजन न रहे।
आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
जिलाधिकारी ने कहा कि 20 नवम्बर सुबह 8 बजे से ही मतगणना प्रारम्भ हो जाएगी और मतगणना में लगे सभी कार्मिक समय से अपनी-अपनी टेबल पर पंहुचना सुनिश्चित करेगें। कहा कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में सम्पादित होगी। उन्होंने उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं से भी अपील की कि वे अपने प्रवेश पत्र साथ रखें और अपने साथ मतगणना हाॅल में किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रानिक गैजेट व मोबाईल साथ न रखें। मतगणना हाॅल में मोबाईल व गजेट्स पर प्रतिबन्ध रहेगा और मतगणना को व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करवाने में सहयोग की अपेक्षा भी की। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन के अनुसार मतगणना का कार्य अच्छे से सम्पादित करने, महत्वपूर्ण घोषणाएं आॅब्जरवरों के समन्वय से ही जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत ने इस बीच मतगणना के दौरान कुछ जरूरी बातों और अपनायी जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए मतगणना प्रक्रिया पूर्ण करने की मतगणना में लगे कार्मिकों से अपेक्षा की। इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे, नगर मजिस्ट्रेट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी वि/रा/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर सिंह बुदियाल, रिटर्निंग अधिकारी नगर निगम/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, रिटर्निंग अधिकारी नगर निगम ऋषिकेश एसएम सेमवाल, आॅनलाइन रिजल्ट ट्राॅसमिशन नोडल अधिकारी अरूण प्रताप सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।