राजस्व टीम और अतिक्रमणकारियों के बीच हुई नोकझोंक

0
541

हरिद्वार। जिले के पथरी थाना क्षेत्र के पदार्था गांव में गंगा से सटी भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को रुकवाने पहुंची राजस्व टीम के साथ अतिक्रमणकारियों की जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता कर मारपीट का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को निर्माण कार्य रुकवाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
पदार्था में गंगा से सटी भूमि और ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व ही ग्राम प्रधान नजाकत अली की शिकायत पर गंगा से सटी भूमि पर कब्जे और अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण को चिह्नित कर निशानदेही भी की थी। बावजूद इसके कुछ दबंग लोगों ने खाली पड़ी भूमि पर कब्जा कर पक्का निर्माण शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी और जनता दरबार में जिलाधिकारी से की थी।
गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेश अनुसार राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम ने अतिक्रमण कर रहे लोगों से निर्माण रुकवाने की बात कही तो कब्जाधारियों ने राजस्व टीम के साथ नोकझोंक शुरू कर दी। वहीं, ग्राम प्रधान ने टीम के साथ नोकझोंक होती देख विरोध किया तो अतिक्रमणकारियों ने उनके साथ भी गालीगलौज शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को मौके से भगाया। टीम अतिक्रमण रुकवाकर वापस लौट गई। वहीं, मामले की शिकायत ग्राम प्रधान ने पुलिस को दे दी है। राजस्व कानूनगो रोशनलाल ने बताया ग्राम प्रधान की शिकायत और जिलाधिकारी के आदेश पर टीम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण रुकवा दिया है और मुनादी कर अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दे दी गई है। यदि फिरअतिक्रमण शुरू किया गया तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फेरुपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने के लिए भेजा गया था। मारपीट व गली गलौच होने के संबंध में जांच कर तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को दी शिकायत पर ग्राम प्रधान नजाकत अली का कहना है कि जिस भूमि पर मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है वह ग्राम समाज की है। गालीगलौज करने वालों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है। गौरतलब है कि पदार्था में स्वामी रामदेव का पतंजलि फूड पार्क है जिसमे सैकड़ों लोग कार्यरत हैं। इस फूड पार्क तथा बढ़ती आबादी व विकास के कारण इलाके में जमीन की कीमत बढ़ गयी है। ऐसे में दबंग लोग ग्राम पंचायत व गंगातट की जमीनों पर अवैध कब्जे कर निर्माण पर उतारु हैं।