चंद घंटो में पहुंचेंगे अब देहरादून से हैदराबाद

    0
    570

    डोईवाला, अब देहरादून से हैदराबाद का सफर हो गया आसान।कुछ ही घंटों में देहरादून से हैदराबाद की दूरी तय हो जाएगी।इंडिगो एयरलाइंस ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हैदराबाद के हवाई सेवा शुरू की। इंडिगो का पहला विमान शाम चार बजे हैदराबाद से करीब 147 यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा। वहीं शाम साढ़े चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 159 यात्रियों को लेकर विमान ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।

     इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधक जगप्रीत ने केक काटकर इस शुभ मौके की शुरूआत की।इस मौके पर विमानपत्तन जौलीग्रांट के वरिष्ठ परिचालन सुमित सक्सेना व इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी के साथ एयरपोर्ट का स्टॉफ मौजूद था। प्रबंधक ने बताया कि,
    जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इस सेवा के शुरू होने से हैदराबाद आने जाने वालों को सुविधा होगी जिससे उत्तराखंड का पर्यटन और तीर्थटन बढ़ेगा।” जौलीग्रांट एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि, “इंडिगो एयरलाइंस की इस नई फ्लाइट के शुरू होने से देहरादून से हैदराबाद के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को आने-जाने में बेहतर सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट से देश की राजधानी दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई, लखनऊ आदि के लिए सीधी फ्लाइटें हर दिन उड़ान भर रही हैं।”

    उत्तराखंड में वादियों का मज़ा लेने वाले यात्रियों की जितनी भीड़ है उतनी ही यहां चार धाम के यात्री भी हैं ।धीरे धीरे जैसे जैसे उत्तराखंड प्रदेश के पर्यटन का प्रचार बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही ये प्राइवेट विमान की कंपनियां सेवा उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

    बीते दिनों उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुईं हैं,अब सीधे हवाई जहाज़ होने से फिल्म बनाने वालों के लिए पहुंचना और आसान हो जाएगा। कोशिश है देश के बाकी हिस्सों को बिना किसी दिक्कत के देवभूमि से जोड़ना,इससे यात्रियों को तो राहत मिलेगी ही बल्कि उत्तराखंड के पर्यटक भी बढ़ेंगे।