बरसात के साथ बिजली गुल होने से लोग हुए परेशान

0
725
उत्तराखंड

हरिद्वार, सर्दी के मौसम की पहली बारिश से जहां ठंड का प्रकोप बढ़ गया वहीं गुल हुई बिजली ने लोगों के समक्ष समस्याएं उत्पन्न कर दीं। प्रातः गुल हुई बिजली के कारण लोग अपने रोजमर्रा के काम नहीं कर पाए। बिजली आने के बाद भी उसकी आखं मिचैली का क्रम जारी रहा। वहीं बारिश के कारण मौसम में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

बिजली की आखं मिचैली का क्रम देर रात्रि शुरू हुआ। उसके बाद बिजली आती-जाती रही। प्रातः काल बिजली के कई घंटों तक गुल रहने के कारण लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। एक बरसात ऊपर से बिजली के गुल होने के कारण लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए। स्नान के लिए गर्म पानी को भी लोग तरसते रहे। बिजली गुल होने के साथ पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की आंख मिचैली दिन भर जारी रही।

वहीं सोमवार की रात्रि करीब 3 बजे से आरम्भ हुई बरसात करीब डेढ़ घंटे तक हुई। जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पारा गिरने से मौसम में ठंड का प्रकोप बढ़ गया। लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए।