देवसारी के ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार

0
605

गोपेश्वर। चमोली जिले के थराली विधानसभा सीट के उपचुनाव में देवसारी के ग्रामीणों ने ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। सोमवार को थराली विधान सभा में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है, लेकिन देवसारी के ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहते हुए मतदान करने नहीं पहुंचे हैं।
देवसारी के प्रधान बालीराम टम्टा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ही शासन-प्रशासन सहित राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर गांव की समस्या व चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के बारे में बताया था, लेकिन कोई सकारात्मक हल नहीं मिला। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने एकजुट होकर उप चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। हालांकि प्रशासन की ओर से दो बार नायब तहसीलदार व लोनिवि के ईई भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग होने के कारण वार्ता सफल नहीं हो पाई।
पोलिंग पार्टिंयां मतदान के लिए गांव में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक एक भी मतदाता मतदान केंद्र पर मत डालने नहीं पहुंचा है। यहां तक कि इस मतदान केंद्र पर किसी भी पार्टी का मतदान अभिकर्ता भी मौजूद नहीं है। ग्राम प्रधान का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो आने वाले पंचायत व लोक सभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा।
वहीं, थराली विकास खंड के सरपाणी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान दो घंटे विलंब से शुरू हुआ। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार सरपाणी में 10 बज कर 05 मिनट से मतदान होना शुरू हुआ है।