शिक्षक तैनाती की मांग, ग्रामीणों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

0
607

गोपेश्वर। चमोली जिले के घाट विकास खंड के सुदुरवर्ती गांव पगना के ग्रामीण पिछले चार दिनों से जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अध्यापकों की तैनाती को लेकर धरने पर बैठे है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी इन ग्रामीणों से मिले। धरने पर बैठे मोहन सिंह राणा ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम जिलाधिकारी की गाड़ी के आगे लेट जायेंगे और इससे भी बडा कोई कदम उठा लेंगे। कहा कि ग्रामीण आत्मदाह के लिए भी तैयार है।
पगना इंटर कालेज में अध्यापकों की तैनाती के लिए ग्रामीण धरने में बैठे है। ग्रामीण गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, अर्जून सिंह, राकेश सिंह, गब्बर सिंह, बाग सिंह कहते है कि चार दिन हो गये। प्रशासन का कोई अधिकारी उनके मिलने नहीं आरहा है। हम जिलाधिकारी के कार्यालय के गेट पर खुले आसंमा के नीचे बैठे है। अध्यापक हमारे विद्यालय में है नहीं प्रधानाचार्य भी नहीं है। बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है। कोई सुन नहीं रहा है। कहते है कि 70 वर्ष से अधिक के चार ग्रामीण भी धरने पर बैठे है। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों की सुनकर कहा कि उनकी बात शासन को भेजी गई है शीघ्र ही कोई समाधान निकलेगा।